Kisan Andolan 2 Live Updates

Kisan Andolan 2 : वाटर कैनन ब्वॉय नवदीप की गिरफ्तारी से किसानों में रोष, कल Ambala में शुभकरण की श्रद्धांजलि सभा में तैयार होगी नई रणनीति, पुलिस प्रशासन भी अलर्ट

अंबाला

Kisan Andolan 2 Live Updates : संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) एवं किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर रविवार 31 मार्च को युवा किसान शुभकरण की श्रद्धांजलि सभा होगी। इस दौरान हरियाणा और पंजाब के किसान कल अंबाला की मोहड़ा अनाज मंडी में होने वाली श्रद्धांजलि समागम में अपनी ताकत दिखाएंगे।

बता दें कि श्रद्धांजलि सभा के साथ हरियाणा-पंजाब में निकाली जा रही युवा किसान शुभकरण की अस्थि कलश यात्रा की समाप्त होगी। जिसमें किसान ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। उधर युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा पुलिस भी अलर्ट पर है। वहीं किसानों का कहना है कि हरियाणा सरकार बौखला गई है। किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।

नवदीप

गौरतलब है कि किसान नेता नवदीप जलबेड़ा और गुरकीरत की गिरफ्तारी ने आंदोलनकारी किसानों के आक्रोश को बढ़ा दिया है। शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं ने इस गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दी है। नवदीप सिंह जलबेड़ा किसान नेता जयसिंह के बेटे हैं, जो पहले किसान आंदोलन में वाटर कैनन बॉय से फेमस हुए थे। किसानों का कहना है कि सरकार किसानों पर दबाव बना रही है, लेकिन हम न झुकेंगे और न ही दबेंगे।

Whatsapp Channel Join

किसान 24

भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के प्रधान अमरजीत सिंह मोहड़ी का कहना है कि सरकार टकराव की स्थिति पैदा न करें। बता दें कि वीरवार को भी गांव रछेड़ी में पुलिस और किसानों के बीच बहस हुई थी। किसानों का आरोप है कि पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची थी। मोहड़ा अनाज मंडी में 31 मार्च को किसान शुभकरण की श्रद्धांजलि सभा रखी गई है। इसमें भारी संख्या में किसान भाग लेने वाले हैं।

किसान 23

वहीं फिलहाल किसान नेताओं ने सिर्फ चेतावनी दी है कि युवा किसानों को नहीं छोड़ा तो यातायात ठप कर देंगे। मगर सही मायने में किसान नेता 31 मार्च को मोहड़ा अनाज मंडी के मंच से अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे। उम्मीद है इस कार्यक्रम में युवा किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में दबाव की नई रणनीति दिखाई दे सकती है। वहीं भाकियू शहीद भगत सिंह के नेता अमरजीत सिंह मोहड़ी का कहना है कि पिछले किसान आंदोलन में भी हमें सरकार की ज्यादतियों से गुजरना पड़ा था। इस दौरान मुझ पर और नवदीप सहित अन्य किसान नेताओं पर 15 से 20 केस लगाए गए थे। हालांकि किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद मुकदमों को वापस ले लिया था।

किसान 33 3

अमरजीत सिंह का कहना है कि पुलिस ने नवदीप और गुरकीरत को मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार दिखाया है। मगर वह वहां क्या करने गया था। हमें इसकी जानकारी नहीं है। नवदीप से मुलाकात होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वह एयरपोर्ट पर क्या करने गया था। पुलिस ने दूसरे राज्य में घुसकर यह कार्रवाई की, इस पर पंजाब से भी पूछ रहे हैं।

शुभकरण अस्थियां 2

वहीं किसान नेताओं का आरोप है कि हरियाणा पुलिस ने किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी शुरू कर दी और करीब 50 किसान नेताओं के घरों के बाहर पुलिस के सामने पेश होने के नोटिस चिपका दिए गए। छापेमारी करने और नोटिस चस्पा करने जा रही है तो उन्हें गांवों में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कई गांवों में महिलाएं, बूढ़े और जवान एकजुट होकर पुलिस को गांवों में घुसने से रोकने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेतृत्व में शंभू बॉर्डर पर 46 दिन हो गए हैं।

कूच 12 3

किसान मजदूर मोर्चा के नेता अमरजीत सिंह मोहडी के नेतृत्व में हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर शहीद हुए किसान शुभकरण सिंह की कलश यात्रा लगातार हरियाणा के गांवों में आगे बढ़ रही है। शुक्रवार को शुभकरण की अस्थि कलश यात्रा मुलाना पंहुची। जहां गुरुद्वारा साहिब के सामने लोगों ने शुभकरण को श्रद्धांजलि अर्पित की। अस्थि कलश यात्रा कालपी से शुरू होकर हमिदपुर, हेमामाजरा, सरकपुर, राजौली, चहलमाजरा, सज्जनमाजरी, बराड़ा, होली, दोसड़का, धीन, मुलाना, तलहेडी, महुआखेड़ी, कलालटी, गोकुलगढ़, नौहनी, टमनौली, गोला, गोली, साबांपुर, होते हुए रछेड़ी पंहुची।