Kisan Andolan 2 Live Updates

Kisan Andolan 2 : हरियाणा-पंजाब के Shambhu Station से किसानों का ऐलान, अब लाखों की जुटेगी भीड़, आज भी 63 ट्रेनें रद्द

अंबाला

Kisan Andolan 2 Live Updates : हरियाणा-पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों ने शंभु स्टेशन से बड़ा ऐलान किया है। जिससे सरकार की परेशानी बढ़ती दिखाई दे रही है। किसानों ने सरकार और रेलवे की परेशानी को बढ़ाते हुए 2 दिन का समय दिया है। वहीं ट्रेनों का आवागमन रूकने और कई का रूट डायवर्ट होने के कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि वीरवार को भी रेलवे ने 63 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी और बढ़ती दिखाई दे रही है।

गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा और किसान-मजदूर मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर किसानों का शंभू रेलवे स्टेशन पर आंदोलन जारी है। किसान पिछले एक सप्ताह से ट्रैक जाम कर धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि जब तक 3 किसानों नेताओं को रिहा नहीं किया जाता, तब तक वह रेलवे ट्रैक नहीं खोले जाएंगे। वहीं किसानों ने सरकार को 27 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है। किसान नेताओं का कहना है कि इसके बाद आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा, जिसमें एक लाख से अधिक किसान शामिल होंगे। वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि किसान आंदोलन को 70 से अधिक दिन हो चुके हैं। आंदोलन के 100 दिन पूरे होने बाद शंभू, डबवाली और खनौरी बॉर्डर पर लाखों की संख्या में किसान इकट्ठा होंगे। पंधेर का कहना है कि हरियाणा, पंजाब, यूपी और हिमाचल प्रदेश के किसानों से अभी से तैयारी करने की अपील की गई है।

किसान 26

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रधानमंत्री मोदी पर कहा कि अगर उन्हें कोई संदेह है तो उस दिन बॉर्डर पर आकर एक बार जरूर देख लें। किसान नेता ने कहा कि 1 मई को बॉर्डर पर मजदूर दिवस मनाया जाएगा। वहीं किसानों के धरने को लेकर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही रेलवे को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान आंदोलन के चलते वीरवार को भी 63 ट्रेनें रद्द की गई हैं। साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

Whatsapp Channel Join

बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में बातचीत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। किसान नेता सरवन सिंह का कहना है कि खुले चैलेंज के बावजूद कोई भी भाजपा नेता चंडीगढ़ स्थित किसान भवन नहीं पहुंचे। भाजपा नेता किसानों के प्रश्नों का उत्तर नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकसित भारत का नारा तो देती है, लेकिन विकास के एजेंडे से दूर भाग रही है। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने वैष्णो और गैर वैष्णो का एजेंडा चलाया था, अब हिंदू और मुस्लिम का एजेंडा चलाया जा रहा है।