Kisan Andolan 2 Live Updates : हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर अचानक किसानों के तंबू में आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही किसानों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिस पर किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाने का प्रयास किया। आग इतनी भयानक थी कि इसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 तंबू जलकर राख हो गए। आग लगने के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि शंभू बॉर्डर पर अचानक आग लगने से होशियारपुर की जत्थे बंदियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली जलकर राख हो गई। साथ ही किसानों के 4 तंबू भी जलकर राख हो गए हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह कोई अफवाह न फैलाएं। आग लगने से किसी प्रकार की जान का नुकसान नहीं हुआ है। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि शंभू बॉर्डर पर जैसे ही आग लगी तो किसान एकजुट नजर आए। इस दौरान किसी किसान ने पाइप तो किसी ने बाल्टियों से आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिस पर किसानों ने रोष जताया।
गौरतलब है कि हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से धरनारत हैं। करीब 2 माह बीतने के बावजूद सरकार ने किसानों की मांगों पर कोई सहमति नहीं जताई है। इस दौरान 13-14 और 21 फरवरी को दिल्ली कूच के चलते टकराव भी हो चुका है। जिसमें कई पुलिस कर्मचारियों सहित सैकड़ों किसानों को चोटें आई। वहीं शुरुआती दौर में हुई 4 बार की वार्ता में भी किसानों और सरकार के बीच कोई सहमति नहीं बनी है। किसान एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने सहित कई मांगों पर अड़े हुए हैं। साथ ही किसानों ने युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा सहित 3 किसानों की रिहाई न होने पर 17 अप्रैल को शंभू बॉर्डर पर ट्रेन रोकने का ऐलान किया हुआ है। इससे पहले 11 अप्रैल को देशभर में किसानों ने सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया है।