Fraud of Rs 10 lakh done by luring profit in share market

Ambala में शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर किया 10 लाख का Fraud, अब 1 लाख और देने की मांग

अंबाला

हरियाणा के अंबाला(Ambala) में एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने शेयर मार्किट(share market) में निवेश के नाम पर 10 लाख रुपए से ज्यादा की रकम हरजाने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर उसने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद साइबर(Cybre) थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई।

अंबाला सिटी के जग्गी गार्डन फेस-2(Jaggi Garden Phase-2) वासी विजय चौहान ने बताया कि उन्होंने एक वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से डी-मार्ट अकाउंट खोला था। इसके बाद उन्हें एक कंपनी ने शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए कहा गया। शुरू में उन्हें धीरे-धीरे लाभ मिला, लेकिन बाद में पैसे देने में इन्कार कर दिया गया। विजय चौहान के अनुसार उनके 10.5 लाख रुपए फंस गए हैं और अब उन्हें पैसा निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Fraud of Rs 10 lakh done by luring profit in share market - 2

वर्तमान में आरोपियों द्वारा 1 लाख रुपए की और डिमांड की जा रही है, जिसके बाद उन्हें कहा गया है कि जब वह 1 लाख रुपए देंगे, तब ही उन्हें पैसा वापस मिलेगा। वहीं अंबाला की साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है। यह घटना एक सावधानी चिह्न है, जो दिखाता है कि लोगों को ऑनलाइन निवेश में सावधानी बरतनी चाहिए और ऐसे स्कीमों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जो अधिकतम लाभ की भरपाई की जगह धोखाधड़ी कर सकते हैं।

Fraud of Rs 10 lakh done by luring profit in share market - 3