गृह मंत्री ने लिखा हरियाणा के सीएम को पत्र, की सिफारिश

अंबाला

हरियाणा के अंबाला में आई बाढ़ के बाद हुई तबाही को देखते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिख कर मांग की है कि अंबाला छावनी के बीचो-बीच से निकलती टांगरी नदी के एक तरफ लंबा तटबंध बना दिया जाए ताकि अंबाला छावनी को बाढ़ से बचाया जा सके। साथ ही विज ने माइनिंग ना होने को बाढ़ का कारण बताया क्योंकि इससे टांगरी का लेवल ऊपर आ गया है।

जानिए पूरा मामला

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में आई बाढ़ के बाद हुई तबाही को देखते हुए अंबाला के सभी अधिकारियों को अंबाला के चंदपुरा-बब्याल पुल से शाहपुर और अम्बाला-दिल्ली रेलवे ब्रिज तक टांगरी नदी की खुदाई कर गहरा करके तटबंध बनाने का कार्य करने का आदेश दिया है ताकि लोगों को जलभराव से राहत मिल सके।

Whatsapp Channel Join

हालात दुरुस्त करने के दिए निर्देश

इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर जलभराव के चलते कटाव हुआ है, उन कटावों को जल्द दुरूस्त किया जाए। इस सारे मुद्दे पर जब गृह मंत्री अनिल विज से बातचीत की गई तो उन्होंने माना कि माइनिंग ना होने की वजह से टांगरी का लेवल ऊपर हो गया है। विज ने इस सब के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर टांगरी के एक तरफ बाँध बनाने की सिफारिश की है।