marpit

Ambala में बदमाशों को शराब के ठेके पर नहीं मिली Branded बियर, Salesman पर किया जानलेवा हमला, डंडे-बिंडों से पीटा, ग्राहक के साथ भी की मारपीट

अंबाला

हरियाणा के Ambala जिले में होली के दिन शराब ठेके पर ब्रांड की बियर नहीं मिली तो बदमाशों ने सेल्समैन पर हमला किया। उन्होंने ठेके के हिस्सेदार और एक ग्राहक को भी मारा। बदमाशों ने डंडे-बिंडों के साथ हमला किया और किसी को भी बचाने नहीं दिया। जब पुलिस को सूचना मिली तो हमलावर फरार हो गए। घटना गांव मनका शराब ठेके में हुई।

यमुनानगर के गांव तलाकौर (छप्पर) निवासी राहुल ने बताया कि वह शराब ठेके मनका में सेल्समैन के रूप में काम करता है। उसके साथ मनका-मनकी के पास संगम ढाबा के सामने शराब ठेके पर गांव गुहना (कैथल) निवासी तेजपाल भी सेल्समैन है। इस ठेके का मालिक विजेंद्र सैनी है। बियर नहीं मिलने पर बावा गुस्सा हो गया और गालीगलौज करने लगा। उसने ठेके के साथियों को धमकाकर कहा कि अगर बियर नहीं मिली तो ठेके को ताला लगा देंगे। जब उन्हें रोका तो उन्होंने मारपीट की। मुलाना थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू है।