प्राचीन कैलाश मंदिर हाथीखाना में असभ्य वस्त्र पहनने पर रोक

अंबाला

हरियाणा के अंबाला छावनी के प्राचीन कैलाश मंदिर हाथीखाना में असभ्य वस्त्र पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है। जिसे लेकर मंदिर कमेटी की ओर से सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। सूचना बोर्ड में लिखा गया है की मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आए और असभ्य वस्त्र पहनकर आने वाले को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

विस्तार में…

प्रसिद्ध मंदिरों की तर्ज पर अब हरियाणा के अम्बाला छावनी के प्राचीन कैलाश मंदिर हाथीखाना में भी असभ्य वस्त्र पहनकर दाखिल होने पर रोक लगा दी गई है। बाकायदा इसको लेकर मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर में सूचना बोर्ड लगा दिए गए हैं जिसमे साफतौर पर लिखा गया है कि सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आए और असभ्य वस्त्र पहनकर मन्दिर में प्रवेश ना करें।

Whatsapp Channel Join

महंत श्री मनमोहन दास महाराज के शब्द

मीडिया से बात करते हुए मंदिर के महंत श्री मनमोहन दास महाराज ने बताया कि हमारी सनातन धर्म संस्कृति को देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं कि मंदिर में अब सभी लोग मर्यादित वस्त्र पहनकर आएंगे और छोटे अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी।

आम जनता का कहना बिलकुल सही निर्णय

वहीं मंदिर कमेटी द्वारा जारी किए गए इन आदेशों को लेकर आम जनता का कहना है की यह बिलकुल सही निर्णय है। जनता का कहना है कि मंदिर के इस निर्णय से हमारी नई पीड़ी हमारी संस्कृति के बारे में और ज्यादा अच्छे से जान सकेगी। उनका मानना है कि चाहे आज के समय में देश कितना भी मोर्डन क्यूं न हो गया हो लेकिन किसी को भी अपनी संस्कृति के बारे में कभी नहीं भूलना चाहिए।