marpit

Ambala में सरपंच को डंडे से पिटा, जानिए क्या है पूरा मामला

अंबाला

हरियाणा के Ambala जिले में चुनावी रंजिश के चलते कुछ ग्रामीणों ने सरपंच पर हमला कर दिया। सरपंच गांव में नालों की सफाई का काम देखने के लिए गया था। मामला नग्गल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मस्तपुर का है। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव मस्तपुर के सरपंच बलजिंदर सिंह ने बताया कि 19 जून की शाम को वह पंचायत द्वारा कराई जा रही नालों की सफाई देने के लिए गया था। यहां पहले से गुरजेंट सिंह व ओमप्रकाश मिले, जिनके हाथ में डंडे थे। देखते ही उसके ऊपर हमला बोल दिया। वह नीचे जमीन पर गिर गया और हमलावर उसे मारते रहे। जब गांव के अन्य लोग आने लगे तो हमलावर मौके से फरार हो गए।

सरपंच ने बताया कि आरोपी सरपंची के चुनाव के समय से ही उससे रंजिश रखे हुए है। आरोपी पहले भी उसके ऊपर हमला बोल चुके हैं। नग्गल थाने की पुलिस ने अब सरपंच की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 325, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें