jind

Ambala में डीजे पर हवाई फायर से मची भगदड़, छर्रे लगने से युवक घायल, जानें पूरी घटना

अंबाला

Ambala जिले में डीजे नाइट(DJ Night) के दौरान हवाई फायरिंग(air firing) होने का मामला सामने आया है। मामला 12 जुलाई की रात को खाडूखेड़ा गांव का है, जिसमें छर्रे लगने के कारण नगला जट्टान गांव निवासी मंजीत को चोट(young man injured due to shrapnel) आई है। युवक को खून से लथपथ हालत में अंबाला कैंट के सिविल हॉस्पिटल(Civil Hospital) लाया गया था।

जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया था। अभी वहां उसका इलाज चल रहा है।घायल मंजीत के सा​थियों ने बताया कि मंजीत डीजे का काम करता है। वह किसी की डीजे नाइट पार्टी में डीजे वालों के संग गया था। गीतों पर सभी झूम रहे थे कि तभी धमाके की आवाज आई और कुछ छर्रे अचानक बाजू में आकर लगे। देखते ही देखते डीजे नाइट में हलचल मच गई।

Stampede due to air firing on DJ - 2

साहा थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि अस्पताल से रूक्का मिला था। घायल के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस मुलाजिम चंडीगढ़ भी ​गए थे, लेकिन युवक अभी बयान देने की ​स्थिति में नहीं है। सोमवार को एक बार फिर जाकर बयान दर्ज किए जाएंगे। उसी के बाद ​स्थिति स्पष्ट होगी कि आ​खिर क्या हुआ था। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Stampede due to air firing on DJ - 3

अन्य खबरें