balcony of the temple - 2

Ambala में Transport Minister के गांव में 2 माह पहले लगे Temple का गिरा छज्जा, Punjab की 2 युवतियों की मौत, एक की हालत Critical

अंबाला

Ambala में सोमवार को एक भयानक हादसा घटित होने का मामला सामने आया है। हरियाणा के परिवहन राज्यमंत्री(Transport Minister) असीम गोयल के गांव नन्यौला के देवी मंदिर(Temple) परिसर में छज्जा गिरने से Punjab की दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवती की हालत गंभीर(Critical) है।

वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरितता से कार्रवाई की है। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। हादसे में जिन दोनों युवतियों की मौत हो गई, वे पंजाब के तासलपुर के निवासी थी। उन्होंने नन्यौला गांव में एक कम्युनिटी सेंटर में ब्यूटी पार्लर का फॉर्म भरा था और बस की प्रतीक्षा में मंदिर परिसर में थी। हादसे का समय लगभग दोपहर के करीब था, जब मंदिर का छज्जा अचानक गिर गया। घटना में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि तीसरी की हालत गंभीर है। जिसका नाम सिमरन कौर बताया जा रहा है, जिसकी हालत गंभीर है।

balcony of the temple

बताया जा रहा है कि सिमरन कौर को सबसे पहले CHC चौड़मस्तपुर ले जाया गया। वहां से उसे अंबाला के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर होने पर सीएचसी चौड़मस्तपुर में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे का घटित होना सभी के लिए एक रहस्या बना हुआ हैं, क्योंकि जानकारों से पता चला कि लगभग दो महीने पहले ही देवी मंदिर परिसर में एक छज्जा लगाया गया था।

balcony of the temple - 3

जब दो माह पहले ही छज्जा लगा था, तो क्या उसमें मैटीरियल नकली होने की कमी थी या फिर उसे ठीक प्रकार से नहीं लगाया गया। फिल्हाल मामले की जांच पुलिस कर रही है और जानकारी मिलने के बाद परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल भी मौके पर पहुंचे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *