जिले में सड़क पर गाडी को साइड देने को लेकर हुई कहासुनी के बाद मामला पूरी तरह से विवाद में बदल गया और ट्रक ड्राइव को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया। जिसका सीसीटीवी वीडियों सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि गाडी चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ट्रक ड्राईवर को किडनैप करके दूसरी जगह ले जाकर गलियों में भगा-भगाकर पीटा। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में गाडी चालक सहित अन्य युवक ट्रक ड्राईवर को पीट रहे है और ट्रक ड्राईवर उनसे हाथ जोड़कर भीख मांगता हुआ नजर आया। वहीं हमलावरों ने पिटाई के दौरान ट्रक ड्राईवर की बाजू व टांग तोड़ दी। घायल ड्राइवर को अंबाला सिटी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।
काला पुल के पास हुई थी कहासुनी
पुलिस को दी जानकारी में परमसत्या धाम मंदिर अंबाला निवासी रवि कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त शशि कपूर उर्फ छोटू के साथ 20 अगस्त को देर रात के समय राजपुरा से ट्राला लेकर घर जा रहा था। जैसे ही हम काला पुल के पास पहुंचे तो वहां गाड़ी को साइड देने को लेकर गाडी चालक के साथ कहासुनी हो गई। उस समय गाडी चालक अपनी गाड़ी लेकर चला गया था।

5-6 युवकों ने बोल दिया हमला
रवि ने बताया कि हम अपना ट्राला मोटर मार्किट के पास खड़ा करके पैदल जोगीवाड़ा की तरफ आ रहे थे। इसी बीच उन्हें सिमरन मिला, जिसने पूछा कि तुम्हारी निंदा के साथ क्या बात हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी कोई बात नहीं हुई। थोड़ी देर बाद गाडी में डंडे-बिंडे और लोहे की रॉड से लैस होकर 5-6 युवक आए और उन्होंने हमला बोल दिया।
पीटकर पहले ले गए अपने घर, फिर मंदिर के सामने फेंका
रवि ने बताया कि हमलावरों ने गलियों में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जब वह दौड़कर विश्वकर्मा रोड पर अमरनाथ वालिया के घर के आगे बनी स्लैप पर बैठ गया तो बदमाशों ने रॉड और डंडे-बिंडो से हमला किया। फिर वे उसे गाड़ी में डाल अपने घर मनमोहन नगर ले गए। यहां भी बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और फिर उसे परमसत्यधाम मंदिर के सामने फेंक कर चले गए।
जान से खत्म करने की दी धमकी
रवि के अनुसार आरोपियों ने पुलिस को शिकायत देने पर जान से खत्म करने की धमकी भी दी। हमलावरों में निंदा कबाड़ी, उसका बेटा गुरमीत सिंह, दामाद सिमरन और 2-3 अन्य बदमाश शामिल रहे। अंबाला सिटी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 148,149, 323, 365 और 506 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।