Thieves looted the house

Ambala में वायु सेना के जवान के घर चोरों ने किया हाथ साफ, 30 हजार Cash समेत सोने-चांदी के जेवर गायब

अंबाला

Ambala जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। शातिर चोर बंद पड़े मकानों को अपना निशाना(Thieves looted the house) बना रहे हैं। नारायणगढ़ के वार्ड-11 में भी बंद पड़े वायु सेना के जवान(Air Force jawan) के घर में चोरों ने सेंध लगाई। शातिर चोर घर से 30 हजार रुपए कैश(30,000 cash) और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर(stole gold and silver jewellery) ले उड़े। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

नारायणगढ़ के वार्ड नंबर 11 निवासी बबीता रानी ने बताया कि उसका पति वायु सेना में नौकरी करता है। वह 18 जुलाई की सुबह 11 बजे CHC रायपुररानी में पढ़ाने के लिए गई थी। वह शुक्रवार को वापस अपने घर लौटी। देखा तो उसके घर का लोहे का दरवाजा खुला था। वह जब अंदर गई तो कमरे में अलमारी के दरवाजे खुले थे। वह सामान बिखरा हुआ देख दंग रह गई। उसने देखा तो घर से सोने का सैट, कांटें, अंगूठी, टॉप्स, कानों की बालियां, चांदी की 2 जोड़ी पायल, छोटे बच्चे की कंगन और 30 हजार रुपए चोरी हुआ मिला।

Thieves looted the house - 2

शिकायत मिलने के बाद नारायणगढ़ थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4) व 305 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर वार्ड नंबर 11 में ही बंद पड़े एक अन्य घर में भी चोरी हो गई। प्रियंका शर्मा ने बताया कि वह 18 जुलाई को घर पर नहीं थी। उसके घर पर ताला लगा हुआ था। जब वह घर पहुंची तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है। दरवाजे खुले पड़े थे। अलमारी का ताला टूटा हुआ था।

Whatsapp Channel Join

Thieves looted the house -3

केस दर्ज, जांच शुरू

पीछे से घर में घुसे शातिर चोर उसके घर से सोने के 2 टॉप्स, चांदी की 2 पायल, एक मोबाइल, मगंल सूत्र समेत 5 हजार रुपए कैश ले उड़े। पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4),305 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें