Ambala में पीएम मोदी का Poster नाली में फेंकने पर बवाल, Police के सामने आपस में भिड़े पार्टियों के Worker

अंबाला लोकसभा चुनाव

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग का समय समाप्त हो गया है। वोटिंग बूथों के गेट बंद कर दिए गए हैं, लेकिन जो लोग लाइनों में लगे हैं, उन्हें वोट डालने का मौका मिलेगा। शाम 5 बजे तक कुल में 55.93% मतदान हुआ।

इस बीच भिवानी में भाजपा विधायक और कांग्रेस समर्थकों के बीच बहस हो गई। विधायक घनश्याम दास सर्राफ का वोट PA सतनारायण के लिए डालना चाहते थे, लेकिन मतदान केंद्र पर मौजूद भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थकों ने इसे विरोध किया। इस पर भाजपा विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा हुआ। इसके बाद, घनश्याम दास का वोट बिना डालाए वे वहां से चले गए। इससे पहले यमुनानगर में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हुआ। इसे देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया।

Uproar over PM Modi's poster - 2

पानीपत की 75 वर्षीय महिला ने बताया कि वह भीड़ कम होने के बाद मतदान केंद्र पर वोट डालने आई थी। यहां उसे बूथ में बैठे कर्मचारियों ने बताया कि उसकी वोट पहले ही डाल चुकी है। दर्शना का कहना है कि उसकी बोगस वोट डाली गई है। वहीं कुरुक्षेत्र के पोलिंग बूथ का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में एक व्यक्ति EVM को वोटिंग मशीन से जोड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं एक बुजुर्ग महिला ने बूथ एजेंट पर जबरदस्ती कमल का बटन दबाने का आरोप लगाया। सोनीपत में इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात क्लर्क की मौत हो गई।

विरोध को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भड़के

अंबाला(Ambala) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Uproar over PM Modi) के पोस्टर(Poster) को नाली में फेंकने पर बवाल हो गया। कांग्रेसियों के इस विरोध को लेकर भाजपा कार्यकर्ता(Worker) भड़क गए। इसके बाद वह पुलिस(Police) के सामने ही आपस में भिड़ गए। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं(Worker) ने एक दूसरे के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। बिगड़ते माहौल को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई।

अन्य खबरें