अंबाला जिले में युवक की हफ्ते पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई। युवक का शव मुलाना थाना एरिया में गांव पोटी के पास सड़क किनारे से बरामद हुआ था। मृतक की शिनाख्त यमुनानगर के गांव लवाणा निवासी राहुल पुत्र सुभाष सिंह के रूप में हुई थी। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, क्योंकि 3 अक्टूबर को राहुल पड़ोसी विपिन के साथ बाइक पर घर से बाहर गया था।
गांव लवाना निवासी सुभाष ने बताया कि उसका बेटा राहुल कंबाइन चलाता था। पिछले हफ्ते ही कर्नाटक से घर आया था। 3 अक्टूबर को राहुल उसके पड़ोसी विपिन के साथ बाइक पर गांव अलीपुर की तरफ गया था। इससे पहले राहुल ने अपने छोटे भाई से अपने खाते में 4 हजार रुपए ट्रांसफर कराए थे। इसके पश्चात राहुल और विपिन ने संगम ढाबा के पास शराब खरीदी थी। इसके बाद दोनों अपने एक अन्य दोस्त के पास गांव अलीपुर गए।
विपिन की लापरवाही के कारण हुई राहुल की मौत
सुभाष ने बताया कि 4 अक्टूबर की सुबह 6 बजे उन्हें सूचना मिली कि राहुल की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। राहुल के सिर में गंभीर चोट लगी हुई थी। बताया गया कि एक्सीडेंट 3 अक्टूबर की रात 11 बजे के आसपास हुआ, लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि आरोपी विपिन का पिता रामअवतार अपने बेटे को रात ही वहां से उठा लाया, जबकि राहुल की मौत की खबर तक नहीं दी। उसने अपने स्तर पर इसकी पड़ताल की तो पता चला कि विपिन की लापरवाही के कारण उसके बेटे की जान गई है।
शव का करा दिया था पोस्टमॉर्टम
सुभाष ने बताया कि उन्होंने 4 अक्टूबर को मुलाना मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम कराया था, लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि विपिन कुमार और राम अवतार ने एक साजिश रख उनको एक्सीडेंट की कोई जानकारी नहीं दी। मुलाना थाना पुलिस ने आरोपी विपिन और राम अवतार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।