अंबाला कैंट स्टेशन मास्टर गौरी शंकर कुमार के साथ एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें उनके खाते से बिना किसी कॉल या लिंक के 99 हजार रुपए निकल गए हैं। स्टेशन मास्टर ने बताया कि उनके पास न तो कोई कॉल आई और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया गया। इसके बावजूद भी फ्रॉड हो गया और उन्हें इसका पता चला जब बैंक की तरफ से कॉल आई।
बता दें कि 15 दिसंबर को स्टेशन मास्टर ड्यूटी पर थे और उनके खाते से 11.40 से 11.47 बजे तक कई ट्रांजैक्शन हुए। जिनमें से पांच ट्रांजैक्शनों के माध्यम से कुल 99 हजार रुपए काट लिए गए। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने सुबह मोबाइल रिचार्ज किया और शाम तक उनके खाते से पैसे काट लिए गए। स्टेशन मास्टर ने बताया कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान मोबाइल देखा नहीं और न ही कोई मैसेज पढ़ा, लेकिन फिर भी खाते से पैसे कट गए। उन्होंने न किसी लिंक पर क्लिक किया और न किसी ओटीपी को शेयर किया, फिर भी फ्रॉड हुआ। मामले में स्टेशन मास्टर ने जीआरपी अंबाला कैंट थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। स्टेशन मास्टर का कहना है कि उन्होंने तुरंत बैंक को सूचित किया और ऑनलाइन क्राइम साइबर (1930) पर भी शिकायत दर्ज कराई।
धोखाधड़ी के चश्मे में स्टेशन मास्टर को सुबह से शाम तक काम में रहने के कारण अपने मोबाइल को नहीं देख पाने की बजाय वह ट्रेन की मूवमेंट में बिजी थे। इससे फ्रॉड करने वालों को मौका मिला और उनके खाते से पैसे निकाल लिए। स्टेशन मास्टर ने बैंक को तुरंत सूचित करके सही समय पर कदम उठाया और इससे फ्रॉड को रोका जा सका। उन्होंने इस मामले में पुलिस की मदद ली और अब जांच की जा रही है, ताकि फ्रॉड करने वालों को न्याय मिल सके।

	