download 23

Ambala : तेजधार हथियार से व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, टांगरी बांध के पास मिला शव

अंबाला हरियाणा

अंबाला कैंट में तेजधार हथियार से हमला कर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की शिनाख्त इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी रामशरण उर्फ काला (47) पुत्र अमरनाथ के रूप में हुई है। रामशरण की सुबह टांगरी बांध के पास डेड बॉडी मिली। सूचना मिलने के बाद डीएसपी आशीष चौधरी, महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह, सीआईए-2 प्रभारी संदीप कुमार, शहजादपुर सीआईए प्रभारी बलकार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।

जानकारी के अनुसार टांगरी बांध के निकट परशुराम मंदिर के पास रामशरण ने दुकान का निर्माण कार्य शुरू किया हुआ था। रात को रामशरण यहीं सो गया था। सुबह राहगीरों ने देखा कि रामशरण पर तेजधार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि अभी हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई करेगी। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Whatsapp Channel Join