weather 30 5

पत्नी की न्यूड फोटो खींच दोस्त को भेजी, विरोध करने पर पति ने मारपीट कर घर से निकाला

हरियाणा अंबाला

➤विवाहिता से पति ने मारपीट, न्यूड फोटो खींचकर दोस्त को भेजे
➤दहेज के लिए ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप
➤पुलिस ने पति, सास, ननद, देवर और दोस्त पर केस दर्ज किया

अंबाला में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति ने उससे मारपीट की और उसकी बिना अनुमति के न्यूड फोटो खींचकर अपने दोस्त के पास भेज दी। इस पर आपत्ति जताने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया।

जानकारी के अनुसार, जींद के गढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी 12 दिसंबर 2023 को अंबाला के नारायणगढ़ निवासी तेजवीर से हुई थी। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा और दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उसने बताया कि उसकी सास, हिसार में विवाहित ननद और देवर भी उस पर दबाव डालते थे।

Whatsapp Channel Join

महिला का कहना है कि जब उसने पति को इस बारे में शिकायत की तो उसने चुप रहने को कहा। विवाहिता ने आगे आरोप लगाया कि उसके पति का दोस्त रामनाथ भी उस पर गलत नजर रखता था। पति ने उसकी न्यूड फोटो खींचकर वही तस्वीर रामनाथ को भेज दी, जिससे वह गहरी शर्मिंदगी में आ गई।

महिला ने बताया कि इस पर आपत्ति जताने पर पति ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद रामनाथ ने उसके खिलाफ परिवार को भड़काना शुरू कर दिया। अंततः वह मायके लौट आई और गढ़ी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति तेजवीर, सास, ननद, देवर और पति के दोस्त रामनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है और कानूनन कार्रवाई की जाएगी।