अंबाला के एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के बहाने से एजेंटों द्वारा 7.30 लाख रुपए की हड़प लेने का मामला सामने आया है। इसके बाद उसे इंडोनेसिया में 24 दिनों तक बंधक बनाए रखकर मारपीट करते हुए 3500 डॉलर और 2.70 लाख रुपए जबरदस्ती ट्रांसफर करवाए गए। घटना के बाद युवक ने शिकायत दर्ज करने का निर्णय किया है।
जानकारी अनुसार गांव कंगवाल के निवासी मनीष कुमार ने बताया कि उनकी मुलाकात एजेंट विकास ग्रोवर के साथ हुई थी। विकास ग्रोवर ने उससे 21 लाख रुपए में ऑस्ट्रेलिया भेजने का समझौता किया, जिसमें उसने अपना पासपोर्ट समेत 4 लाख रुपए दिए। एजेंट ने उसे बताया कि पहले वह इंडोनेसिया भेजा जाएगा और फिर वहां से ऑस्ट्रेलिया जाएगा। पीड़ित ने बताया कि उसने 7 अगस्त 2023 को दिल्ली से इंडोनेसिया की फ्लाइट ली और इंडोनेसिया पहुंचने के बाद एजेंट के साथी प्रदीप लाम्बा से मिला। उससे आरोपियों ने 3500 डॉलर जबरदस्ती ले लिए और उसके साथ बुरा व्यवहार करते हुए मारपीट की और गाली-गलौज की। प्रवीण लाम्बा ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि वह उसे न तो ऑस्ट्रेलिया भेजेगा और न ही उसे भारत वापस जाने देगा। ब्लैकमेल के बाद आरोपी ने 2.70 लाख रुपए लवप्रीत सिंह के खाते में ट्रांसफर करवाए।
मनीष कुमार ने बताया कि आरोपियों ने उसे 24 दिनों तक एक कमरे में बंधक बनाए रखा और शाम को दाल-चावल खिलाए। उसे धमकी दी गई कि उसे वापस जाने नहीं दिया जाएगा। अंत में प्रवीण लाम्बा ने मिन्नत करने के बाद उसे पासपोर्ट दिया और उसे अपने पैसे से टिकट लेकर भारत लौटने की अनुमति दी। उसका भारत लौटने में 50 हजार रुपए का खर्च आया। अंबाला सिटी थाना पुलिस ने मामले में आरोपी विकास ग्रोवर और प्रवीण लाम्बा के खिलाफ धारा 406, 420, 120-बी और इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।