weather 22 2

अमेरिकी यूट्यूबर ने की गुरुग्राम की तारीफ, मियामी से की तुलना

हरियाणा गुरुग्राम

➤अमेरिकी यूट्यूबर ने गुरुग्राम साइबर हब की तुलना मियामी से की
➤वीडियो में आधुनिक इमारतें, कैफे, रेस्टोरेंट और नाइटलाइफ़ के दृश्य
➤भारतीय दर्शकों ने गर्व और आश्चर्य दोनों जताया

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित साइबर हब को लेकर एक अमेरिकी यूट्यूबर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस यूट्यूबर ने अपने चैनल पर गुरुग्राम की नाइटलाइफ़, आधुनिक इमारतें और ग्लैमरस माहौल को दिखाते हुए इसकी तुलना अमेरिका के मियामी से की है।

वीडियो में उन्होंने साइबर हब की चमचमाती सड़कों, आलीशान कैफे, रेस्टोरेंट और भीड़भाड़ वाले नाइट क्लबों के दृश्य साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि यहां का माहौल किसी भी विकसित देश के बड़े शहर जैसा है, जहां लोग शाम ढलते ही बाहर निकलकर खाने-पीने और म्यूजिक का आनंद लेते हैं।

Whatsapp Channel Join

भारतीय दर्शकों ने इस तुलना को लेकर गर्व भी जताया और कई लोगों ने कहा कि गुरुग्राम आज भारत के सबसे आधुनिक शहरी इलाकों में से एक है। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि इस तरह के वीडियो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सकारात्मक छवि को मजबूत करते हैं।

गुरुग्राम का साइबर हब पहले से ही कॉरपोरेट, आईटी और एंटरटेनमेंट हब के रूप में पहचान बना चुका है। अब विदेशी कंटेंट क्रिएटर्स की नजर इस पर पड़ना, इसे और अधिक वैश्विक पहचान दिलाने का संकेत माना जा रहा है।