Anil Vij hoisted the flag

Yamunanagar में घने कोहरे और कड़ाके के ठंड के बीच बच्चों ने दिखाई बेहतरीन प्रस्तुति, अनिल विज ने किया ध्वजारोहण

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विज ने देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले असंख्य वीरों को श्रद्धांजलि भी दी। मौके पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा सुंदर झांकियां निकाली गई। इसके अलावा जिला के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

अनिल विज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज हम 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज पूरा विश्व भारत के मजबूत लोकतंत्र की चर्चा करता है। 500 वर्ष पहले बाबर ने हमें अपमानित करने के लिए मंदिर को ध्वस्त करके मस्जिद को बनवाया था। आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उस अपमान का बदला लिया गया है और उसी स्थान पर मंदिर बनाया गया है। अनिल विज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह इतने ज्ञानी पुरुष है कि वह स्टोव में कोयले डालकर चलाते हैं। अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने का सिलसिला लगातार जारी है। जितने भी टूटे-फूटे अस्पताल और पीएचसी है उनको गिराकर पुनः निर्माण करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *