11 4

अमित आर्य बने दादा लख्मी चंद यूनिवर्सिटी रोहतक के नए वाइस चांसलर

हरियाणा
  • डा. अमित आर्य बने दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी, रोहतक के वाइस चांसलर
  • करीब 10 साल तक रहे सीएम मनोहरलाल खट्टर के मीडिया एडवाइजर
  • भारत सरकार की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में भी रह चुके हैं सलाहकार

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डा. अमित आर्य को दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी, रोहतक का वाइस चांसलर (कुलपति) नियुक्त किया है। यह विश्वविद्यालय हरियाणा में कला, संस्कृति और परंपरागत ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था। डा. आर्य की नियुक्ति को इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

डा. अमित आर्य एक अनुभवी संचार विशेषज्ञ हैं जिन्होंने करीब 10 वर्षों तक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के मीडिया एडवाइजर के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने नीतिगत संचार, मीडिया समन्वय और राज्य की छवि निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Whatsapp Channel Join

इतना ही नहीं, वे भारत सरकार की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सलाहकार भी रह चुके हैं, जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया नीति और प्रचार अभियानों में योगदान दिया। उनके पास पत्रकारिता, जनसंचार और पब्लिक रिलेशन्स का लंबा अनुभव है जो विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्र को नई दिशा देगा।

उनकी नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि विश्वविद्यालय अब अकादमिक गुणवत्ता, संस्कृति संरक्षण और युवाओं को हरियाणा की परंपरा से जोड़ने के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।