Mahindergarh में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने कांग्रेस(Congress) पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस(Congress) ने कर्नाटक में पिछड़ा वर्ग(BC) का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस(Congress) की सरकार हरियाणा में बनती है, तो वे यहां भी ऐसा ही करेंगे।
बता दें कि शुरुआत में अमित शाह ने हरियाणा के जवानों, किसानों और खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हरियाणा से सबसे ज्यादा जवान सेना में जाते हैं और सबसे ज्यादा मेडल भी यहीं के खिलाड़ी लाते हैं। हरियाणा का किसान देश का अन्न भंडार भरता है। अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस वाले आजकल हिसाब मांग रहे हैं। शाह ने कहा, “मैं बनिया का बेटा हूं। पाई-पाई का हिसाब लाया हूं।
वे आंकड़ों के साथ मैदान में आएं। हमारे कार्यकर्ता हर पंचायत में जाकर सरकार का हिसाब देंगे। कांग्रेस को भी अपने कुशासन और विकास न करने का हिसाब देना होगा। शाह ने कहा कि उन्होंने बीसी समुदाय के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया है, जो अब भी कॉमन मैन बनकर ही काम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तारीफ करते हुए कहा, “ये सीएम बनने के बाद भी कॉमन मैन हैं। इनका दरवाजा 24 घंटा, 365 दिन आपके लिए खुला रहेगा।
मोदी के दिल में हरियाणा सबसे ऊपर
अमित शाह ने कहा कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं और उनके दिल में हरियाणा सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा, “यहां पर मोदी ने संगठन का काम किया। हर तहसील और पंचायत के कार्यकर्ता को नाम से जानते हैं। बीसी समाज को आज तीन बड़ी रियायतें दी हैं। एक घंटे में ही इसका नोटिफिकेशन हो जाएगा। अमित शाह ने कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी और मोदी के लिए आशीर्वाद दीजिए।
बीजेपी की आगामी रणनीति
उन्होंने फिर से दोहराया कि कांग्रेस कर्नाटक में बीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है और अगर वे हरियाणा में आते हैं, तो यहां भी यही करेंगे, लेकिन हम हरियाणा में ऐसा नहीं होने देंगे। बीसी समाज की रक्षा करेंगे। अमित शाह ने कहा मैं बीजेपी के कार्यकर्ताओं से कहकर जाता हूं कि हरियाणा के चुनाव में तीसरी बार बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। हुड्डा मैदान में आएं और आंकड़ों के साथ आएं। कांग्रेस से हिसाब हरियाणा की जनता मांगेगी।