smile

गणतंत्र दिवस की रात इंसानियत की मिसाल, जरूरतमंदों के चेहरों पर छाई मुस्कान

हरियाणा पानीपत

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर “स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी” ने 26 जनवरी की रात जी.टी. रोड साइट क्षेत्र में एक अनोखा सेवा कार्यक्रम आयोजित किया, जो इंसानियत की सच्ची तस्वीर पेश करता है। इस कार्यक्रम में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के बीच दवाइयां, गर्म चाय और खाद्य सामग्री वितरित की गई। करीब 150 जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत प्रदान की गई, जिनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

WhatsApp Image 2025 01 27 at 2.00.59 PM

सोसाइटी की अध्यक्षा सुनीता सिवाच ने इस मौके पर कहा, “हम गणतंत्र दिवस को सिर्फ एक राष्ट्रीय पर्व तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि इसे इंसानियत का पर्व बनाना चाहते हैं। इस सेवा कार्यक्रम ने हमें समाज के वंचित वर्ग के साथ जुड़ने का अनमोल अवसर दिया। हम सभी से अपील करते हैं कि वे भी आगे आएं और जरूरतमंदों की मदद करें।”

WhatsApp Image 2025 01 27 at 2.01.00 PM 1

कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाइटी के स्वयंसेवकों का अहम योगदान रहा। विपुल धीमान, राहुल कुमार, विनय मलिक, यशिका और प्रमोद शर्मा जैसे कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस आयोजन को सार्थक बनाया। स्माइल फाउंडेशन ने यह वादा किया कि भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को जारी रखते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में काम किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें