पानीपत: शहर के देवी मंदिर स्थित देवी मूर्ति हॉस्पिटल में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां 22 वर्षीय संदीप नामक युवक की लोहे की भारी प्लेट गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। संदीप पेशे से राजमिस्त्री था और हादसे के समय वह अस्पताल की छत पर चल रहे निर्माण कार्य में सहयोग कर रहा था। नीचे खड़े मजदूरों को निर्देश देते समय अचानक ऊपर से लोहे की प्लेट उसके सिर पर आ गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही हादसे की जानकारी अस्पताल प्रबंधन व परिजनों को मिली, वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचित किया गया और तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
परिजनों ने बताया कि संदीप की शादी को अभी मात्र डेढ़ साल ही हुए थे। उसका एक 7 से 8 महीने का मासूम बच्चा भी है। परिवार इन दिनों पानीपत के सेक्टर-6 स्थित सिद्धार्थ नगर में किराए के मकान में रह रहा था। संदीप घर का इकलौता कमाने वाला था और मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था।
परिवार के अनुसार, संदीप रोज की तरह सुबह काम पर निकला था, लेकिन जब दोपहर के समय वह खाना खाने नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी। कुछ समय बाद जब उन्हें हादसे की खबर मिली, तो पूरा परिवार सदमे में डूब गया।
अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या यह हादसा केवल एक दुर्भाग्यपूर्ण संयोग था या अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही? पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संभावित लापरवाही की दिशा में भी जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों और मजदूरों का कहना है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जो ऐसे हादसों का कारण बन सकते हैं।