197230801 Screenshot 2023 10 12 23 04 00 98 680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

अस्पताल जा रही महिला का थैला काट अज्ञात ने निकाले 50 हजार

जींद हरियाणा

हरियाणा के जींद में आटो में बैठकर प्राइवेट अस्पताल जा रही महिला का थैला काट अज्ञात ने 50 हजार रूपए चोरी कर लिए। महिला ऑटो से उतरी तो उसे चोरी की वारदात के बारे में पता चला। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ यातायात पुलिस द्वारा शहर में चल रहे ऑटो चालकों की फ्री में यूनिक आईडी बनाई जा रही है लेकिन ऑटो चालक आईडी बनवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।

सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव अमरहेड़ी निवासी ओमपति ने बताया कि सोमवार को वह सफीदों गेट के पास स्थित एसबीआई के एटीएम से रूपए निकालने के बाद बाहर निकली और रूपयों को थैले में डाल लिया। वहां सामने ही ऑटो चालक खड़ा था उसमे बैठकर प्राइवेट अस्पताल के लिए चल पड़ी। जब वह अस्पताल के पास पहुंची तो उसका थैला कटा हुआ मिला और इसके अंदर से 50 हजार रुपए गायब मिले। मामले की जांच कर रहे आईओ सुलतान सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।