yamunanagar

Yamunanagar में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ युवक द्वारा आपत्तिजनक Post डालने को लेकर धरना, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मांगी 2 दिन की मोहलत

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर जिले में एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आपसी सौहार्द और भाईचारे को बिगड़ने की भरसक कोशिश की जा रही है। ताजा मामला यमुनानगर जिले के साढ़ोरा से सामने आया है। आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग सैकड़ो की संख्या में एकजुट होकर साढ़ोरा थाने पहुंचे और जिस व्यक्ति ने फेसबुक पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डाली थी उसकी गिरफ्तारी की दोबारा से मांग की।

अब्दुल सत्तार ने बताया कि करीब 50 दिन पहले हमने मुस्लिम लोगों की भावनाएं भड़काने को लेकर एक युवक ने पोस्ट डाली थी जिसके साथ हमने थाने में दी थी। हालांकि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन अभी तक उसे व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि हमने थाना प्रभारी से युवक की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस 2 दिन के भीतर युवक को गिरफ्तार नहीं करती तो बड़ी संख्या में आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग थाने में धरना देंगे। दूसरे युवक सोहेल ने बताया कि मुस्लिम डेलिगेशन ने एक कॉल बुलाई है अगर 2 दिन के भीतर गिरफ्तारी नहीं की जाती तो थाने के अंदर एक बड़ा प्रोटेस्ट किया जाएगा।

2 2

दो महीने से कर रही पुलिस युवक की तलाश

Whatsapp Channel Join

साढ़ोरा थाना प्रभारी मेम सिंह ने कहा कि हमारे पास जैसे ही इस मामले को लेकर शिकायत आई हमने तुरंत इस पर एफआईआर दर्ज की। हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन हमारी कोशिश जारी है। पुलिस उसे युवक की तलाश में पिछले दो महीने से लगी हुई है। उन्होंने कहा कि यह युवक करनाल जिले के निसिंग का रहने वाला है। जिसे जल्द गिरफ्तार भी किया जाएगा।

3 2

यमुनानगर जिले में बीते 3 दिन के भीतर भड़काऊ पोस्ट डालने का यह दूसरा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट डालकर युवक न सिर्फ आपसी सौहार्द बिगाड़ते हैं बल्कि नफरत फैलाने का भी काम करते हैं। ऐसे में जरूरत है इस तरह के शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की ताकि इस तरह की हरकत भविष्य में ना हो।