Angry farmers blocked the Rohtak-Panipat highway

Sonipat : युवा किसान की मौत से गुस्साए किसानों ने लगाया रोहतक-पानीपत हाईवे पर जाम

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

भारतीय किसान यूनियन ने चढ़ूनी के आहवान पर किसानों ने सोनीपत के गोहाना में रोहतक-पानीपत हाइवे को जाम कर दिया है। किसान प्रदर्शन कर युवा किसान के मौत का विरोध जता रहे है। किसानों ने ऐलान किया है कि वे 2 बजे तक हाइवे जाम रखेंगे। खनौरी बॉर्डर पर फायरिंग के दौरान बठिंडा के युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद से हरियाणा के किसानों का गुस्सा फूट रहा है। इसी को लेकर उन्होंने आज हाईवे जाम किया है। हाईवे जाम होने के कारण वाहने चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।

किसान नेता गुरनाम सिंग चढ़नी ने युवा किसान की मौत के बाद आज 12 से 2 बजे तक हाइवे जाम करने का ऐलान किया। किसान हाईवे पर अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर पहुंचे है। हाईवे जाम करने की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, किसानों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। किसान नेता सत्यवान का कहना है कि केंद्र सरकार अपने वादे से मुकर रही है। सरकार किसानों को बदनाम करने की साजिश कर रही है, वह इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर समय रहते किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मजदूर और किसान के हक की बात है इसलिए किसान ऐड़ी चोटी का जोर लगाएंगे।