51 51

Haryana में स्वास्थय विभाग में मुख्यमंत्री कार्यालय के Senior Officer के दखल से नाराज है Anil Vij

बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री कार्यालय के एक सीनियर ऑफिसर के दखल से नाराज चल रहे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तल्खी करनाल रैली में दूर होगी। चर्चा यह भी है कि शाह के सामने विज अपनी बात रख सकते हैं। हालांकि इसकी संभावनाएं कम ही दिख रही हैं, इसकी वजह यह भी है कि इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के साथ हरियाणा के सभी मंत्री-विधायक मौजूद रहेंगे।

विज की नाराजगी की जानकारी पार्टी हाईकमान तक पहुंची हुई है, ऐसा माना जा रहा है कि शाह ही इस मामले का पटाक्षेप कराएंगे। इससे पहले भी कई ऐसे मौके हुए हैं, जहां अनिल विज को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की थपकी मिल चुकी है। करनाल रैली का न्योता विज को एमएच की ओर से भेजा गया है।

अनिल विज मंत्रालय छोड़ने की दे चुके धमकी

Whatsapp Channel Join

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज स्वास्थ्य महकमा छोड़ सकते हैं। वह मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के दखल को लेकर काफी नाराज हैं। यही कारण है कि 5 अक्टूबर से स्वास्थ्य विभाग की फाइलों पर ब्रेक लगा हुआ है। नाराज विज स्वास्थ्य विभाग की कोई फाईल साइन नहीं कर रहे हैं।

वहीं सीएमओ के अधिकारी ने दावा किया है कि केंद्र से उनकी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करने की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारी ने ये भी दावा किया है कि सूबे के हेल्थ डिपार्टमेंट में काफी कमियां हैं, जिन्हें दूर करने की जिम्मेदारी दी गई है।

विधायकों को भेज रहे वापस

विज की नाराजगी का आलम यह है कि वह विभाग से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने विभाग से जुड़े कामों को लेकर सचिवालय पहुंचे बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावता, राजेश नागर और कृष्ण मिड्डा को स्वास्थ्य विभाग का काम करने से साफ इनकार कर दिया। नाराज विज यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि मेरे पास से स्वास्थ्य महकमा चला गया है। अभी तक विज ने इस मामले में औपचारिक तौर पर इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

केंद्र का बहाना कर हो रहा हस्तक्षेप

हेल्थ डिपार्टमेंट के कुछ पुख्ता सूत्रों का कहना है कि अनिल विज यहां तक कह चुके हैं कि यह कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी केंद्र के नाम पर उनके विभागों में मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा हस्तक्षेप किया जाता रहा है। विज ने यहां तक संकेत दिए हैं कि अब यह हद हो चुकी है, यदि सीएमओ नहीं चाहता है कि हेल्थ डिपार्टमेंट उनके पास रहे तो वह इस विभाग को छोड़ देंगे।

ये है विज की नाराजगी की वजह

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी की वजह हरियाणा सीएमओ के द्वारा रखी गई रिव्यू मीटिंग हैं। सीएमओ की ओर से 5 अक्टूबर को हेल्थ डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग पंचकूला के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में रखी गई थी। इस मीटिंग में विभाग की एसीएस सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे। रिव्यू मीटिंग करने के पीछे पेंडिंग कार्यों को पूरा करना बताया गया है, लेकिन विज इस रिव्यू मीटिंग को अपने महकमे में हस्तक्षेप होना बता रहे हैं। विज इस मीटिंग में मौजूद नहीं थे।

सरकार में हो रही विज की नाराजगी की चर्चा

विज के हेल्थ डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग के लिए ब्यूरोक्रेसी में खासी चर्चाएं हैं। एक चर्चा यह भी है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर विज के डिपार्टमेंट की समीक्षा शुरू की गई है। यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी इस पूरे मामले की जानकारी है, उनकी मंजूरी के बाद ही सीएमओ के द्वारा हरियाणा के हेल्थ डिपार्टमेंट की समीक्षा शुरू की गई है।