Action of Haryana Home Minister Anil Vij

Haryana के गृह मंत्री Anil Vij फिर एक्शन में : बिना तलाक दूसरी शादी करने वाले Major को गिरफ्तार करने के निर्देश, कैथल के SHO को किया लाइन हाजिर

अंबाला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्शन में नजर आए हैं। उन्होंने कैथल में धोखाधड़ी के एक मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सिविल लाइन थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए हैं। जिसके लिए उन्होंने कैथल के एसपी से फोन पर बात की है। गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार को अंबाला स्थित अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों फरियादियों की समस्या सुन रहे थे।

इस दौरान कैथल से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी की फर्जी आरसी बनाकर उसे बेच दिया। फरियादी ने मंत्री को बताया कि मामले में बीते वर्ष धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत कैथल सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिकायत में फरियादी ने फर्जी आरसी बनाकर आरोपियों पर गाड़ी बेचने का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने अब तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि फर्जी आरसी बनाने वाले और गाड़ी खरीदने वाले दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फरियादी की समस्या सुनते ही गृह मंत्री ने तुरंत कैथल के पुलिस अधीक्षक को फोन पर आदेश दिए कि तुरंत प्रभाव से सिविल लाइन थाना एसएचओ को लाइन हाजिर किया जाए। फरियादी की शिकायत के मामले में शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए।

लोग

वहीं इस दौरान रेवाड़ी से आई एक विवाहिता ने गृह मंत्री अनिल विज को अपनी शिकायत से अवगत कराया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसका पति सेना में मेजर है और उसने विवाहिता को तलाक दिए बिना दूसरा विवाह कर लिया है। विवाहिता ने मंत्री को बताया कि उसने रेवाड़ी पुलिस को अपने पति के खिलाफ दुराचार की शिकायत दी थी। विवाहिता का आरोप है कि पुलिस ने जांच के बाद पति पर दुराचार का मामला दर्ज तो कर लिया, लेकिन आज तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इसके बाद गृह मंत्री ने रेवाड़ी के एसपी को फोन मिलाकर नामजद मेजर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी से कहा कि वह महिलाओं को रोने नहीं देंगे। इस मामले में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

वहीं गुरुग्राम से आए एक व्यक्ति ने गाड़ी खरीदने के नाम पर उसके साथ 2 लाख रुपये की ठगी के आरोप लगाए। भिवानी से आए परिवार ने उसकी बेटी के लापता होने, नूंह से आए परिवार ने उनके बेटे की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने, नारायणगढ़ से आई महिला ने बहू-बेटे पर उससे मारपीट करने सहित अन्य कई मामले सामने आए। जिन पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इनके अलावा गांव बोड़ा खेड़ा से आए व्यक्ति ने टांगरी नदी में अवैध तरीके से माइनिंग होने की शिकायत मंत्री अनिल विज को दी। जिस पर गृह मंत्री ने इन्फोर्समेंट ब्यूरो को कार्रवाई के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र से आई महिला ने बहन के लापता होने की शिकायत दी। शहजादपुर से आए परिवार ने उन पर मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज होने की शिकायत दी। सोनीपत से आए एक व्यक्ति ने उसके बेटे को कैनेडा भेजने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगी करने के आरोप लगाया। गृह मंत्री ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *