➤ अनिल विज ने कृष्ण लाल पंवार को देख गुनगुनाया गाना
➤ दोनों नेताओं की दिल्ली में अनौपचारिक मुलाकात
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हमेशा अपने अनोखे अंदाज़ और स्पष्टभाषी स्वभाव के लिए चर्चित रहते हैं। इस बार उनकी एक राजनीतिक मुलाकात चर्चा में है, जिसका केंद्र बना उनका फिल्मी और दोस्ताना अंदाज़। दिल्ली में एक अनौपचारिक राजनीतिक बैठक के दौरान जैसे ही अनिल विज की नजर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता कृष्ण लाल पंवार पर पड़ी, उन्होंने तुरंत मुस्कुराते हुए राजेश खन्ना की फिल्म ‘आपकी कसम’ का मशहूर गीत गुनगुनाया—”बम्बई से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो”।
इस गीत ने वातावरण में तुरंत ही गर्माहट और हास्य घोल दिया। दोनों नेता हंसते हुए एक-दूसरे से हाथ मिलाते नज़र आए। मुलाकात पूरी तरह सौहार्द्रपूर्ण रही, जहां हरियाणा और महाराष्ट्र से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर बातचीत हुई। विकास योजनाओं, आपसी राजनीतिक सहयोग और पार्टी संगठन के कई पहलुओं पर चर्चा की गई।
हालांकि यह एक औपचारिक बैठक नहीं थी, लेकिन इसमें जो आत्मीयता और सहजता देखने को मिली, उसने राजनीतिक हलकों में खासी हलचल पैदा कर दी है। अनिल विज के इस गाने वाले अंदाज़ की खूब तारीफ हो रही है और इसे राजनीति में मानवीय रिश्तों और आपसी सम्मान का प्रतीक बताया जा रहा है।