Anil Vij came forward on the stampede incident in Hathras

Anil Vij का कड़ा एक्शन, ASI को सस्पेंड करने के दिए आदेश

हरियाणा कैथल

हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री Anil Vij ने शुक्रवार को कैथल के RKSD कॉलेज में आयोजित ग्रीवेंस मीटिंग के दौरान कड़ा एक्शन लिया। इस बैठक में उन्होंने 8 साल के बच्चे की मौत के मामले में प्राइवेट स्कूल पर कोई कार्रवाई न करने पर ASI को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की बात की।

सीवन गांव में मकान में आई दरार, अधिकारियों पर गिरी गाज
विज ने सीवन गांव में मकान में आई दरार के मामले में ग्राम सचिव और जूनियर इंजीनियर (JE) को चार्जशीट करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला कलेक्टर (DC) को भी इस मामले में सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सीधे चेतावनी देते हुए कहा- “मैं किसी को नहीं बख्शता”
अनिल विज ने इस दौरान सख्त शब्दों में कहा, “सभी ध्यान से सुन लो, मैं किसी को नहीं बख्शता। सारा सिस्टम और सारे अधिकारी लोगों की सहायता के लिए काम करते हैं। अगर किसी के दिल में दर्द नहीं है, तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें