हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कार्यालय (सीएमओ) में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के रूप में एक और एंट्री हो गई है।
इस बार सीएम मनोहर लाल खट्टर की ओर से यह जिम्मेदारी पर्वतारोही अनीता कुंडू को दी गई है। उनकी यह नियुक्ति सीएम टू ओएसडी (मोटिवेशन) के रूप में की गई है। उनको विशेष रूप से हरियाणा के युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूक करना है।
पर्वतारोही अनीता कुंडू ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ युवाओं को नशे से बचाने के लिए पहले से ही काम कर रही हैं। वहीं जिम्मेदारी देने पर अनीता कुंडू ने टवीट कर सीएम मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हुए कहा कि ओएसडी के पद पर मेरी नियुक्ति के लिए मैं मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करती हूं।
3 बार कर चुकी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई
बता दें कि हरियाणा की विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही अनिता कुंडू ने हाल ही में नेपाल के माउंट मकालू को फतेह किया है। नेपाल की यह चोटी 8481 मीटर ऊंची है। इससे पहले वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 3 बार सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुकी हैं। अपनी नेपाल यात्रा से पहले अनीता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी।



 
						 
						