Anju from Rajasthan got the name Fatima in Pakistan

Rajasthan की अंजू को पाकिस्तान में मिला फातिमा नाम, मोहब्बत के लिए पहुंची Peshawar, शाहरूख खान परिवार से की मुलाकात

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू को लेकर देश में काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अपने पति से रिश्तों के दरार को लेकर अंजू अब लीगल कार्रवाई में जुटी हुई है। राजस्थान में अपने पति बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान में अपनी मोहब्बत के लिए पहुंच गई। 4 महीने से ज्यादा का समय पाकिस्तान में बिताया है। वापस लौट के बाद अपने पति से एक बार भी मुलाकात नहीं की है, लेकिन बच्चों के साथ रह रही है। वही सोनीपत अंजू ने खास बातचीत की अपने पति से संबंध विच्छेद के साथ-साथ अपने पाकिस्तान के प्रेमी को लेकर काफी बातें सांझा की है।

राजस्थान की अंजू को पाकिस्तान में फातिमा नाम के साथ पुकारा जा रहा है। सोनीपत पहुंची अंजू ने बताया पाकिस्तान में अपने प्यार के लिए रहकर आई है। आगे की लीगल कार्रवाई उनके एडवोकेट कर रहे हैं। जल्दी ही पाकिस्तान के रहने वाले अपने प्रेमी को भारत देश में बुलाएंगी और भविष्य में उनके साथ रहने के लिए प्लानिंग कर रही हैं और वही अपने बच्चों को साथ रखेंगे। पाकिस्तान में काफी जगह वह घूमी है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी ख्वाहिश थी कि शाहरुख खान की जन्मस्थली पेशावर है। वहां जाकर देखकर आने की इच्छा थी। अंजू यानि फातिमा करीबन 10 किलोमीटर पैदल चलकर वहां पर पहुंची। शाहरुख खान के परिजनों से भी मुलाकात की, वहां जाकर परिवार के लोगों के साथ वीडियो भी बनाई है।

Screenshot 1481

पाकिस्तान के लोगों से मिला प्यार

Whatsapp Channel Join

वही अंजू ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के लोगों को यह मालूम हुआ कि वह भारत से आई है, तो वहां के लोगों से बहुत सारा प्यार मिला है। पाकिस्तान के लोगों ने अंजू को अपनी बहन माना और कहा कि भारत में उनका बड़ा भाई है। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के लिए संदेश लेकर भारत लौटी है। शाहरुख खान के भतीजे अपने चाचा को संदेश भेजा है और कहा है कि वे और बेहतरीन फिल्में बनाएं। शाहरुख खान की तस्वीर उनके घर में लगी हुई है और तस्वीर देखकर ही शाहरुख खान को याद कर लेते हैं। वही अंजू ने यह भी बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के लोग उदाहरण पेश करते हैं और वहां के लोग यह कहते हैं कि मोदी के जैसा लीडर पाकिस्तान में भी हो तो बहुत सारी चीज अच्छी हो सकती हैं।

Screenshot 1487

प्यार को देगी भारत में न्यौता

अंजू ने कहा है कि अपने प्यार के लिए पाकिस्तान गई थी। वे चाहती है कि वह अपने प्यार को भारत में न्योता देगी। लीगली कार्रवाई के तहत से आगे की एक साथ रहने की प्लानिंग करेंगे। पाकिस्तान में 4 महीने बीतने के बाद अब वह अपने बच्चों के साथ समय बिता रही है और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और बच्चे भी खुश है। जहां तक कि अभी तक पति से मुलाकात नहीं हुई है, बच्चों को लेकर कभी-कभी बातचीत हो जाती हैं। देश में अंजू को जासूस की उपाधि मिलने को लेकर उन्होंने कहा है कि वह भी एक आम नागरिक है और भारत की बेटी है। भारत देश की रहने वाली है। यही की नागरिकता है, देश के लिए भला और अच्छा वह चाहती हैं।

Screenshot 1486

पाकिस्तान में मोहब्बत, भारत की मातृभूमि मां के समान

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में उनकी मोहब्बत है, तो भारत की मातृभूमि मां के समान है। भारत की जनता से अपील करते हुए कहा है कि उनकी भावनाओं को समझें और सपोर्ट करें। वहीं उन्होंने कहा है कि कुछ पर्सनल सनी और एक पति पत्नी का आपसी तनाव के चलते पाकिस्तान में उन्होंने अपना प्रेमी ढूंढा। सोशल मीडिया के माध्यम से अंजू ने पाकिस्तान के शख्स के साथ बातचीत की थी। बातचीत मोहब्बत में तब्दील हो गई। वहीं उन्होंने अपने पति को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान जैसा प्रेमी भारत देश में होता तो यहां भी हो सकता था। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अपने पति के कारण वह पाकिस्तान नहीं गई है। शादी के कुछ सालों बाद ही अंजू और उनके पति के बीच माहौल ठीक नहीं था। वही उनके वकील जेके सरोहा बताया कि उनके लिए लीगल कार्रवाई कर रहे हैं, जल्दी ही समाधान होगा।