Announcement of farmers sitting on strike in Titoli village of Rohtak district

Rohtak जिले के Titoli गांव में धरने पर बैठे किसानों का ऐलान, बोले- Punjab के किसानों का इंतजार, जल्द जाएंगे Delhi

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

पंजाब के किसानों द्वारा सरकार से बातचीत में सहमति न बनने पर दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हरियाणा के किसान भी सक्रिय हो गए हैं। 13 फरवरी से रोहतक जिले के टीटोली गांव में धरने पर बैठे किसानों ने ऐलान कर दिया है कि पंजाब के किसानों का इंतजार है और जल्द ही वह दिल्ली पहुंचेंगे। यही नहीं आज करीबन दो दर्जन गांवों के किसान ट्रैक्टर लेकर धरने पर पहुंचे हैं। यही नहीं टेंट में ही खाने पीने का भी इंतजाम किया गया है। इसके अलावा रोहतक पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और एक बार फिर से रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है

Screenshot 1624

13 फरवरी से रोहतक जिले के टीटोली गांव में धरने पर बैठे किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज आसपास के करीबन दो दर्जन गांव के किसान ट्रैक्टर लेकर टीटोली गांव के धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान किसानों के लिए खाने-पीने का भी यहां पर इंतजाम किया गया है। गौरतलब है कि सरकार से चार दौर की वार्ता के बाद भी किसानों और सरकार के बीच में सहमति नहीं बनी। जिसके बाद किसानों ने शंभू बॉर्डर से ऐलान किया है कि 21 फरवरी से वह दिल्ली कूच के लिए रवाना होंगे। वही हरियाणा के किसान भी पंजाब के किसानों के समर्थन में आ गए हैं। और टीटोली गांव में धरने के बाद एक जगह और धरना शुरू हो गया है।

Screenshot 1623

वही किसान नेता व कुंडू खाप के प्रधान जयवीर कुंडू ने कहा कि किसान अपनी मांगों को हर हाल में मनवाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग जायज है और वह पंजाब के किसानों का इंतजार कर रहे हैं जिनके साथ वह दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी कोई आंदोलन होता है तो कुर्बानियां तो दी जाती है। किसान हर कुर्बानी के लिए तैयार है और वह हर हाल में अपना अधिकार लेकर रहेंगे।

Whatsapp Channel Join