Annual Junior Wing Sports Festival celebrated

GGS School में धूमधाम से मनाया वार्षिक जूनियर विंग Sports Festival, students ने विभिन्न खेलों में उत्साह के साथ लिया भाग

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत : असंध रोड स्थित जीजीएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलोत्सव जूनियर विंग सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत वेलकम सॉन्ग एवं नृत्य के साथ इस उत्सव का आरंभ हुआ, छात्रों ने विभिन्न खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया।

स्कूल के खेल ग्राउंड में आयोजित समारोह का शुभारंभ निदेशक मनोज धमीजा तथा प्रिंसिपल गीता राठी ने रिबन काटकर किया। विद्यालय निदेशक ने कहा कि पढ़ाई के साथ –साथ छात्रों को खेल में भी भाग लेना चाहिए, इससे वह मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहते हैं। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रों की प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों के साथ उत्साह बढ़ाया। प्रिंसिपल गीता राठी ने सभी का आभार जताया। इसके बाद विभिन्न खेल शुरू किए गए। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

Screenshot 2384

बालक और बालिका वर्ग में दौड़, रन एंड मेड द पिरामिड, ड्रैग द बाल, बैलेंस द बलून, अरेंज द बास्केट, हर्डल रेस, पिक एंड कलेक्ट, ओबस्टेकल रेस, रोलर कोस्टर रेस, क्विकेस्ट ब्यूटी क्वीन इत्यादि खेलों में प्रतिभागियों ने बढ़-चढकर भाग लिया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को विभिन्न मेडल्स प्रदान किए गए। यह विद्यालय के लिए एक यादगार उत्सव रहा।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 2385