हरियाणा में ब्यूरोक्रेसी की एक और ट्रांसफर लिस्ट तैयार हो गई है। जिसमें जिलों के उपायुक्त और एचसीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि मार्च के दूसरे सप्ताह में चुनावों को लेकर आचार संहिता लगाई जा सकती है। जिसके चलते इस लिस्ट में एचसीएस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि ट्रांसफर लिस्ट में प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष, उपायुक्त और अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारियों को उपायुक्त लगाया जा सकता है। वहीं वर्ष 2012 बैच के अधिकारियों को उपायुक्त की सीट से मुख्यालय लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि अधिकारियों में एक आईपीएस के सचिवालय में विशेष सचिव पद पर लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि ब्यूरोक्रेसी की एक ट्रांसफर लिस्ट गत दिनों जारी की गई थी। उस दौरान वोटर लिस्ट का काम अधूरा होने के कारण उपायुक्त नहीं बदले गए थे। वहीं चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर 25 जनवरी तक 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले, गृह जिला वाले और चुनाव से सीधे जुड़े अधिकारियों का तबादला करने के लिए कहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन के लिए हरियाणा सरकार को कहा है। माना जा रहा है कि अधिकारियों के तबादले की सूची तैयार है, लेकिन इसमें चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करने के लिए जिन्हें बदला जाना है, उनका नाम भी शामिल किया जाना है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों के तबादले की यह सूची इतनी लंबी है कि इसमें आईएएस से लेकर एचसीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है।