THE

दहेज उत्पीड़न के हत्थे चढ़ी एक और महिला, बेटी के साथ घर से निकाला

करनाल रोहतक हरियाणा

करनाल की बेटी के साथ रोहतक में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। विवाहिता को न सिर्फ दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया, बल्कि उसको उसकी 3 साल की बेटी के साथ घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं विवाहिता को दहेज लाने के लिए उसे मारने की भी कोशिश की गई। मुनक थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत के आधार पर पति, सास, ससुर व एक अन्य महिला पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करनाल के गगसीना गांव निवासी विवाहिता की शादी दिसम्बर 2017 में रोहतक के गोपाल कॉलोनी निवासी रवि के साथ हुई थी। शादी पर उसके माता पिता ने करीब 10 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन उसके बाद भी उसका पति, सास और ससुर दहेज से खुश नहीं थे। शादी के बाद ही उसका पति व सास ससुर कहने लगे कि तुम्हारे माता पिता ने समाज में हमारी नाक कटवा दी है ।

पति ने की कार और 5 लाख की डिमांड

Whatsapp Channel Join

विवाहिता का आरोप है शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति रवि ने कहा मुझे केवल सोने की अंगूठी दी है। मुझे अपने माता पिता से कार या 5 लाख रुपए लेकर दो। वहीं ससुर राजबीर ने कहा कि शादी से पहले मुझे सोने का कड़ा देने की बात की थी और उसकी पत्नी को कानों के सोने के झूमके देने को कहा था। लेकिन हमें केवल एक सोने की अंगूठी दी है। जिसके बाद सभी ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।

कई बार हुई पंचायतें

जब यह सारी बातें विवाहिता ने अपने माता पिता को बताई तो कई बार पंचायतें भी हुई। उस समय गलती मानकर उसे ले जाते थे, लेकिन उसके कुछ दिन बाद फिर उसके साथ मारपीट की जाती थी। जब उसके पेट में बेटी थी तो उस समय भी दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी।

विवाहिता ने बताया कि एक दिन जब सो रही थी तो उसके पति ने उसके मुंह पर तकिया रख लिया और उसके सास-ससुर ने उसके हाथ पांव पकड़ कर मारने की कोशिश की, लेकिन वह सभी को धक्का देकर उनके चुंगल से निकल गई।

किसी और महिला के साथ भी अवैध संबंध

विवाहिता ने बताया कि उसके पति का दिल्ली निवासी एक महिला के साथ अवैध संबंध हैं। वह महिला भी फोन पर कई बार उसे जान से मारने की धमकी दे चुकी है। ससुराल वाले उसे जान से मारकर दिल्ली की महिला से उसके पति की शादी भी करना चाहते थे।

बेटी के साथ घर से निकाला बाहर

विवाहिता का आरोप है अब दोबारा आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए अपने मायके से लाने के कहा, लेकिन जब मना किया तो उसे बुरी तरह से मारा और उसने जो गहने पहने हुए थे वह सब उस से छीन लिए। बेटी के साथ घर से निकाल दिया और कहा कि अगर बिना पैसे लिए हमारे घर में आई तो जान से मार देंगे।

शिकायत पर मामला दर्ज

मुनक​​​​​​​ थाना के जांच अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि विवाहिता की शिकायत के आधार पर पति सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।