हरियाणा के कैथल जिलें में कुरुश्रेत्र एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी झगड़े के केस में नाम निकालने की एवज में पीड़ित से 70 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।
एंटीकरप्शन ब्यूरो टीम कुरुक्षेत्र के इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि शिकायतकर्ता संदीप ने शिकायत दी थी कि एक झगड़े के केस में बच्चों का नाम निकालने की एवज में भागल चौकी इंचार्ज बलविंद्र सिंह और एएसआई हरपाल शर्मा 70 हजार रुपये मांग रहे हैं। पुलिस कर्मियों को वह पहले ही 60 हजार रुपए रिश्वत दे चुका है, लेकिन दोनों अभी 10 हजार रुपए की और मांग कर रहे हैं। शिकायत के बाद एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता संदीप को केमिकल लगे 10 हजार रुपए के नोट लेकर एसआई-एएसआई को देने के लिए भेजा। जैसे ही दोनों ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये रिश्वत ली, एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
