➤पुलिस ने स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया
➤विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई
➤नशामुक्ति को जन आंदोलन बनाने पर जोर
समालखा,अशोक शर्मा
पुलिस अधीक्षक पानीपत द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के दौरान पुलिस ने वीरवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौहरा में जाकर विद्यार्थियों को नशा करने के दुष्परिणाम बारे विस्तृत जानकारी देकर अपने जीवन में कभी भी नशा नहीं करने बारे शपथ दिलवाई गई।

नशा अभियान कार्यक्रम डीएसपी नरेन्द्र कादियान के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में एएसआई जगपाल सिंह ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत लोग जागरूक हो रहें हैं। स्कूली बच्चे भी नशा मुक्ति अभियान में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति की शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए।हर परिवार का सदस्य यदि यह संकल्प ले कि वह नशे से दूर रहेगा,तो समाज स्वतः ही सुरक्षित व समृद्ध बन सकता है।एएसआई जगपाल ने कहा कि”नशा मुक्त अभियान” केवल एक सरकारी पहल नहीं,बल्कि एक सशक्त जन आंदोलन है,जिसमें युवाओं, महिलाओं,बच्चों,शिक्षण संस्थानों,स्वयंसेवी संगठनों,संत-महात्माओं और सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।जब युवा शक्ति नशे की गिरफ्त से मुक्त होगी, तब भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।