Panipat की ज्योति कॉलोनी में 20 वर्षीय युवक अनुराग ने अपने घर में दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेड स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें एक गाना लगाया गया था, “इस जन्म में तेरा नहीं हो पाया मां”।
अनुराग की कथित प्रेमिका से आत्महत्या से कुछ देर पहले इंस्टाग्राम मैसेंजर पर बात हुई थी। प्रेमिका ने उसे रोका और मैसेज किया, “कुछ मत करना प्लीज, तुम्हें मेरी कसम।” लेकिन अनुराग ने अपना फैसला नहीं बदला।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अनुराग और उसकी प्रेमिका के बीच इंस्टाग्राम पर कई बार कॉल के माध्यम से बातचीत हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने अनुराग के शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है और सोशल मीडिया चैट्स तथा कॉल रिकॉर्ड्स को भी खंगाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मामला ज्योति कॉलोनी का है। जहां 19 साल का युवक अनुराग किराए के कमरे में रहता था। वह यहां पिछले करीब 4 साल से रह रहा है और एक कंपनी में पल्लेदारी का काम करता था। उसके साथ उसका बड़ा भाई भी रहता था। जोकि शुक्रवार रात को नाइट शिफ्ट पर फैक्ट्री में गया हुआ था। अनुराग का सुमन नाम की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था।
उसने शुक्रवार दिन के समय अपने इस्टाग्राम पर पंजाबी सिंगर स्व. सिद्धू मुसेवाला के गाने का स्टेट्स लगाया। जिसमें वह अपनी मां से माफी मांग रहा है। दिन भर से प्रेमिका से बात करता रहा और उसको कहता रहा कि आज उसका इस दुनिया में आखिरी दिन है। वह सुसाइड कर लेगा। वह टूट चुका है। देर रात तक प्रेमिका से कभी मैसेज, तो कभी कॉल के जरिए उसकी बात होती रही। रात को फिर उसे प्रेमिका से 5 मिनट कॉल पर बात की। इसके बाद उसने उसी के दुप्पटे से फंदा लगाया और फांसी पर झूल गया।