Anurag Dhanda cornered the Khattar government on the death of people due to poisonous liquor, said- Liquor scam is happening on a large scale in Haryana

Yamunanagar : Anurag Dhanda ने जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत को लेकर Khattar सरकार को घेरा, बोलें Haryana में बड़े स्तर पर हो रहा शराब घोटाला

बड़ी ख़बर यमुनानगर राजनीति हरियाणा

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने यमुनानगर और अंबाला में जहरीली शराब से हुई 19 लोगों की मौत को लेकर खट्टर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में सरकार की साठगांठ से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इस केस में कांग्रेस नेता मांगेराम मारूपुर और जेजेपी नेता के बेटे की गिरफ्तारी दिखाती है कि इनकी साठगांठ से शराब का कारोबार चल रहा था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बड़े स्तर पर शराब घोटाला हो रहा है।

यह शराब घोटाला हजारों करोड़ रुपए का है। नकली शराब से अभी तक 2 जिलों के लोग प्रभावित हुए हैं। अभी देखना है कि कितने जिलों में मौत का कारोबार चल रहा था। शराब घोटाले में मृत लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको संगठित तरीके से अंजाम दिया गया था।

शराब की होम डिलीवरी हो रही

Whatsapp Channel Join

ढांडा ने कहा कि पूरे प्रदेश में खुलेआम नकली शराब बिक रही है, नकली शराब की होम डिलीवरी तक हो रही है। इससे पहले भी सोनीपत और पानीपत के मामले को हरियाणा की भाजपा सरकार ने दबाने का काम किया था। खट्टर सरकार युवा पीढ़ी को नशे में डूबा रही है और प्रदेश की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में सरकार और माफिया की मिलीभगत से अवैध ठेके चल रहे हैं। नेताओं के संरक्षण में नकली शराब की फैक्ट्रियां चल रही हैं।

युवाओं को शिक्षित नहीं शराबी बना रही सरकार

आप नेता ने कहा कि खट्टर सरकार की नीति से युवा शिक्षित नहीं शराबी बन रहा है। शराब घोटाले की वजह से गई जानों की ज़िम्मेदार खट्टर सरकार है। उन्होंने कहा कि इस मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए, ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। वहीं सरकार में बैठकर ऐसे कारोबारियों को संरक्षण देने वाले आरोपी बेनकाब हो सकें।