AAP leader Anurag Dhanda

AAP नेता ढांडा ने CM पर किया कटाक्ष, तंज कसते हुए बोलें BJP है भारतीय झूठी पार्टी, मनोहर लाल राजस्थान की जनता से कर रहे झूठे वादे

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जमकर कटाक्ष किया है। अनुराग ढांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजस्थान दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा भारतीय जनता पार्टी नहीं, भारतीय झूठी पार्टी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा के बाद अब राजस्थान की जनता से झूठे वादे कर रहे हैं।

आप नेता अनुराग ढांडा का कहना है कि मनोहर लाल राजस्थान की जनता से 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कर रहे हैं, जबकि हरियाणा की जनता को महंगे सिलेंडर बेचे जा रहे हैं। हरियाणा के किसानों को 2275 प्रति क्विंटल मूल्य के हिसाब से गेहूं मिलता है, जबकि सीएम मनोहर लाल राजस्थान में 2700 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने की बात कर रहे हैं। अनुराग ढांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल करते हुए पूछा कि उन्हें प्रदेश के जरूरतमंद लोगों और किसानों से ऐसा क्या द्वेष है कि भाजपा चुनाव के दौरान भोली-भाली जनता से कई झूठे वादे करके सत्ता तक पहुंच जाती है। फिर राज आते ही इन लोगों से किए गए वादों को भुला दिया जाता है। ढांडा ने कहा कि अब भारतीय झूठी पार्टी के यह झूठे वादे ज्यादा दिन चलने वाले नहीं है। प्रदेश की जनता भाजपा की सच्चाई को जान चुकी है।

वहीं एक दिन पहले फरीदाबाद के सेक्टर-11 स्थित पार्टी कार्यालय में आप नेता ने जहरीली शराब मामले में लोगों की मौत पर भी सरकार को जमकर घेरा था। उनका कहना है कि प्रदेश में बड़े स्तर पर शराब घोटाला हो रहा है। लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इस घोटाले से ही लोगों की मौत हो रही है।

Whatsapp Channel Join

ढांडा ने आरोप लगाया कि हरियाणा में लोगों की जिंदगी इतनी सस्ती हो गई है कि लोग शराब पीकर मर रहे हैं, लेकिन न जाने सरकार इस मुद्दे पर चुप क्यों है। सरकार को यहां ऐसा कोई घोटाला नजर ही नहीं आ रहा। जबकि जरूरत है कि सरकार को सीबीआई व ईडी से इस मामले की जांच करवानी चाहिए, लेकिन भाजपा मामले को लेकर कतई गंभीर नहीं है। भाजपा को सिर्फ दिल्ली में शराब का घोटाला दिखता है, हरियाणा में नहीं। ढांडा का आरोप है कि हरियाणा में भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार सिर्फ पैसा कमाने तक सीमित रह गई है, उन्हें जनता की समस्याओं और दुख-दर्द से कोई लगाव नहीं है।