Panipat के तहसील कैंप निवासी एक बुजुर्ग महिला का पर्स गुम हो जाने का मामला सामने आया है, जिसमें सोने की बालियों समेत कई अहम दस्तावेज और एटीएम कार्ड थे। पीड़ित महिला नीलम ने बताया कि वह दोपहर में सब्जी खरीदने गई थीं, जहां गलती से उनका पर्स सब्जी वाले के पास छूट गया। जब तक उन्हें इस बात का पता लगा, तब तक पर्स वहां से गायब हो चुका था।
महिला का कहना है कि पर्स में उसकी बेटी की सोने की बालियां थीं, जो उसने हाल ही में सर्राफा बाजार से खरीदी थीं। महिला ने अपील की है कि अगर किसी को उसका पर्स मिलता है तो वह उसे तुरंत लौटा दे।
महिला ने पुलिस के पास भी मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने महिला को आश्वासन देते हुए कहा है कि वे दो दिन के भीतर पर्स को ढूंढकर महिला को लौटा देंगे। महिला ने अपने संपर्क नंबर 9729926845 पर भी जानकारी देने की अपील की है। महिला का नाम नीलम है।