हरियाणा सरकार की ओर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा के बावजूद जिला सोनीपत में कुछ निजी स्कूल संचालकों मनमानी जारी है। कंपकंपाती ठंड में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाकर कक्षाएं लगाई जा रही हैं। वहीं अभिभावक की इन स्कूल संचालकों की मनमानी के आगे मौन नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा में बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 5वीं तक के लिए 20 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है। विभाग ने जिला शिक्षा और खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कक्षा 5वीं से 12वीं तक के लिए जिला उपायुक्त को स्कूल संचालित करने या छुट्टियां करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में कुछ अभिभावकों का कहना है कि सोनीपत में कड़ाके की ठंड के बीच छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिले के कुछ निजी स्कूल संचालक प्रदेश सरकार और जिला उपयुक्त के निर्देशों की सरेआज धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के दावे धरातल पर ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं। अधिकारी कार्रवाई करने के नाम लीपापोती करते नजर आ रहे हैं। निजी स्कूल संचालक जिला प्रशासन के नियमों को भी अनदेखा कर रहे हैं। ऐसे में कुछ निजी स्कूल संचालक स्कूलों में प्राथमिक स्तर तक के बच्चों की कक्षाएं लगा रहे हैं। स्कूल संचालकों को जारी नियमों से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
