कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय फाइन आर्ट के छात्र एवं करनाल से कलाकार रूपेश भाटिया ने महात्मा गांधी की एक अनोखी पेंसिल से बनी पेंटिग बनाई है। इस पेंटिग की ऊंचाई तकरीबन 10 फीट है और इसे कलाकार रुपेश भाटिया ने लगभग 10 दिन में तैयार किया है।इस पेंटिंग की एक और अनोखी बात यह है कि, इस कलाकार ने राष्ट्रपिता द्वारा दिए गए लगभग सभी संदेशों को इस पेटिंग पर पैन से उकेरने का काम किया है। रुपेश ने दावा किया है कि ये पेंटिंग अब तक किसी कलाकार द्वारा पैसिंल से बनाई गई सबसे उंची पेटिंग है।
पेंटिंग में पैन से उकेरे गए बापू के सभी संदेश
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विधायक सुभाष सुधा ने इस पेटिंग का विमोचन अपने आवास पर किया। विधायक ने कहा, कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती पर उनकी बेहद उम्दा पेटिंग तैयार करना, एक सराहनीय कार्य है। इस पेटिंग में पैन से लिखे संदेश उससे भी ज्यादा काबिलेतारीफ हैं।अब यह पेटिंग किसी कार्यालय या लाईब्रेरी की शोभा बनेगी। विधायक सुभाष सुधा ने कलाकार रूपेश भाटिया व उनके पिता पूर्ण भाटिया को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।