आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणे का बेटा हूं, हरियाणे का खून है मेरे अंदर, जेल से डरने वाला नहीं हूं। इनको कहना चाहता हूं कि हरियाणे वालों को डराने की कोशिश मत करना। केजरीवाल ने कहा कि मैं ऐलान करता हूं कि मैं राजनीति छोड़ दूंगा, लेकिन मेरी पांच मांगें हैं। जो देश के 140 करोड़ लोगों की मांगें है, आप मेरी इन पांच मांगों को पूरा कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को हरियाणा के जिला जींद के एकलव्य स्टेडियम में आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित बदलाव रैली को संबोधित कर रहे थे। केजरीवाल ने जींद से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए कहा कि आज भाजपा को सबसे ज्यादा खतरा आम आदमी पार्टी से है। ये लोग आम आदमी पार्टी और मेरे के पीछे पड़े हैं। मेरा कसूर क्या है, क्योंकि हम इस देश की शिक्षा व्यवस्था बदलना चाहते हैं। ये हमारा कसूर है, इसलिए हमें जेल डाला जा रहा है। हम इस देश की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करके जरूरतमंदों को निशुल्क दवाईयां देना चाहते हैं। हम जनता को निशुल्क बिजली देना चाहते हैं और भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं, इसलिए यह हमारे पीछे पड़े हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया का क्या कसूर था, उसने दिल्ली के जरूरतमंद वर्ग को शिक्षा देने का काम किया। सतेंद्र जैन को जेल में क्यों डाला, क्योंकि उसने हर गरीब को निशुल्क इलाज देने का काम किया हैं। वह अमीर और गरीब सबको एक समान इलाज देना चाहते हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इनका मकसद गरीब को मिटाकर अमीर को और अमीर बनाना है। यह सबको एक-एक करके जेल में डालना चाहते हैं, लेकिन मैं जेल से डरने वाला नहीं हूं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी का संगठन इतना बड़ा हो चुका है कि उसके आगे किसी अन्य पार्टी का संगठन नहीं है। भाजपा का भी इतना बड़ा संगठन नहीं है। हरियाणा में 6 महीने के अंदर आप के सवां लाख पदाधिकारी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि 75 साल के अंदर लोगों ने सभी पार्टियों को देख लिया है। इन सभी ने केवल अपना घर भरने का काम किया है। हरियाणा में हर वर्ग दुखी हो चुका है। ऐसे में लोगों को आम आदमी पार्टी पर ही भरोसा है।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बड़ा बदलाव मांग रहा है। हमनें दिल्ली और पंजाब के लोगों ने इस बदलाव को कर दिया है। अब हरियाणा की मांग है कि यहां भी बदलाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं अनपढ़ नहीं हूं, इंजीनियर हूं, पढ़ा-लिखा हूं, मुझे करना आता है। आप ने दिल्ली और पंजाब में बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया है और लोगों के बिजली के बिल माफ किए हैं, इसलिए मैं एक लाख बिल अपने साथ लाया हूं। केजरीवाल ने कहा कि इस बार पढ़े लिखे को वोट देकर अपने बिजली के बिल जीरो करा लो। मेरी डिग्री असली है, मैं खट्टर साहब की तरह नहीं कि युवाओं को मरने के लिए इजराइल भेज रहे हैं। आप नौकरी नहीं दे सकते तो कुर्सी छोड़ दो। आम आदमी पार्टी को नौकरी देनी आती है। हम युवाओं को रोजगार देकर दिखाएंगे।