हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राम मंदिर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है। 500 साल बाद यह सपना साकार होने जा रहा है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लंबे समय से जिस ऐतिहासिक दिन का इंतजार था, वह आने वाला है। जैसे मंदिर की कल्पना की गई थी, वैसा ही सुंदर और भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। आज हर भारतीय उत्साहित हैं और पूरा देश राममय हो गया है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर यमुनानगर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरा देश भगवान श्रीराम के नाम के रंग में रंग चुका है। फिलहाल सभी लोग वहां नहीं जा सकते, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस दिन घर रहकर ही सभी को दीए जलाने का आह्वान किया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिन दीपावली से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी लोग अयोध्या जा सकेंगे, इसके लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा र ही हैं। पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सरकार की तुलना राम राज्य से नहीं कर सकते, लेकिन हम महापुरुषों के आदर्शों और उनके दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं। आज हर काम पारदर्शिता से हो रहा है।
विकास कार्यों और रोजगार में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विकास कार्यों, रोजगार में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है। बेइंसाफी को भाजपा सरकार ने खत्म किया है। बहुत जल्द सरकार एक सर्वे करवाने जा रही है, उस सर्वे के अनुसार जिस चीज की जहां पर जरूरत है। जिस जगह अस्पताल, कॉलेज और स्कूल की जरूरत होगी, वह बनाए जाएंगे। इसमें किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं है। हम यह नहीं कहते कि रामराज्य लेकर आए हैं, लेकिन हम उस दिशा में चल रहे हैं, जिस तरफ हमारे महापुरूषों ने हमें चलने का आवाहन किया। हम उसी पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।
केजरीवाल पाक साफ हैं तो ईडी के सामने पेश क्यों नहीं होते
शिक्षा मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी के सामने पेश न होने पर भी जमकर निशाना साधा। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अगर पाक साफ हैं तो वह ईडी के समक्ष क्यों नहीं पेश होते। उनका कहना है कि भाजपा यह सब करवा रही है। इस सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा बदले की भावना से काम नहीं करती और न ही ऐसी सोच रखती है।
उन्होंने हरियाणा में आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली जा रही बदलाव यात्रा पर भी पलटवार करते हुए कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही बदलाव चाहती है, प्रदेश की जनता मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार से बेहद खुश है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की देश के संविधान और कानून के प्रति कोई श्रद्धा नहीं है। वैसे तो वह संविधान की बातें करते हैं। अगर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है तो उन्हें जाना चाहिए।
पीएम मोदी भी हुए थे जांच एजेंसी के समक्ष पेश, पाक साफ निकले
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय कई घंटे तक जांच एजेंसियों ने उनसे पूछताछ की, लेकिन नरेंद्र मोदी ने कभी ऐसा नहीं कहा कि मुझे क्यों बुलाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी पाक साफ थे और जांच में भी पाक साफ निकले। हमारे कई नेताओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार हुआ, लेकिन कभी भी किसी ने ऐसा नहीं कहा कि हम पेश नहीं होंगे। अगर अरविंद केजरीवाल पाक साफ हैं तो उन्हें जाना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए।
खुद को विद्वान मानने वाले सीएम केजरीवाल साइन से क्यों बच रहे
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को बहुत बड़ा विद्वान मानते हैं तो वह किसी भी फाइल को साइन करने से क्यों बचते हैं। सभी विभाग उन्होंने दूसरे लोगों को दे दिए हैं। यह कहते हैं कि वह अनपढ़ लोग हैं, फाइलों पर ऐसे ही साइन कर दिए जाते हैं। खुद तो वह पढ़े-लिखे हैं, फिर भी वह पढ़े-लिखे होने के बावजूद साइन क्यों नहीं करते। वह साइन करने से बचते हैं, क्योंकि वह चाहते हैं जो सारा गड़बड़ घोटाला है, वह दूसरों से करवाया जाए। अगर आप ऐसे गड़बड़ घोटाले करोंगे तो निश्चित तौर से जांच एजेंसी की जांच के दायरे में आओगे।
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वह अनुमान लगाएंगे, यह किसकी शय पर हो रहा है। ईडी के सामने अपना पक्ष रखें, कोई किसी से जबरदस्ती नहीं कर सकता। अगर कोई प्रमाण मिलेगा, तभी कुछ होगा। अगर आपके खिलाफ कोई प्रमाण नहीं है तो आपको कोई दोषी नहीं बना सकता। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो सबके हितों के लिए काम कर रही है। मौजूदा सरकार की नीतियों से सभी खुश हैं।