1 1 1

Arya कॉलेज ने 38वें AIU इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वेस्ट जोन युवा महोत्सव में लहराया जीत का परचम

हरियाणा पानीपत

Arya पीजी कॉलेज ने AIU इंटर-यूनिवर्सिटी में 8 से 12 फरवरी को ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार में आयोजित 38वें नॉर्थ-वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लिया। महाविद्यालय की टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रीतिनिधित्व करते हुए पाँच विधाऐं स्कीट और मिमिक्री में प्रथम, वन-ऐक्ट प्ले में द्वितीय, फॉक ऑर्केस्ट्रा और फॉक ग्रुप डांस में तृतीय स्थान हासिल कर जीत का परचम लहराने का काम किया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर स्वागत किया व सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस सफलता के लिए कॉलेज सांस्कृतिक कार्यकर्मों के निदेशक डॉ. रामनिवास, प्रभारी प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, डॉ. नीलू खालसा, डॉ. विजय सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया की सांस्कृतिक प्रोसेशन में 23 यूनिवर्सिटी ने भाग लिया जिसमे की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने चौथा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 35 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में हिस्सा लिया।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने बताया की युवा महोत्सव में आर्य महाविद्यालय की टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए थिएटर की ओवरऑल ट्रॉफी पर लगातार तीसरी बार कब्जा किया साथ ही फॉक ग्रुप डांस की ओवरऑल रनर-उप ट्रॉफी जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन करने का भी काम किया है जो की हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है।

उन्होंने कहा की युवा महोत्सव भावनात्मक और बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थी अपने कौशल को ओर अधिक निखार सकते हैं। उन्होंने बताया की विजेता टीम आने वाली 3 मार्च से शुरू हो रहे नैशनल यूथ फेस्टिवल में भी कुरुक्षेत्र विश्ववियद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रम में भाग लेगी।

इस युवा महोत्सव में पूरे देश के विश्वविद्यालय हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया की इससे पहले भी महाविद्यालय की टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर केयूके की जीत का परचम लहराया है। उन्होंने कहा की महाविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा पर हमे गर्व है। विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में कुशल मार्गदर्शन के नेतृत्व में पूरे जोश व लगन के साथ भाग लेते है व अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निदेशक डॉ.रामनिवास ने कहा की ऐसे महोत्सव छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। मंच के माध्यम से छात्रों में अपनी संस्कृति और कला की गहरी समझ बढ़ती है। उन्होंने कहा की इस मंच ने युवाओं को अपनी रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता को उजागर करने का अवसर दिया है, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जोनल स्तर पर महाविद्यालय की टीम पिछले उन्नीस वर्षों से प्रथम स्थान हासिल कर रही है। वहीं इंटर जोनल में पिछले नो वर्षों से प्रथम स्थान व नार्थ जोन में पिछले कई वर्षों से बहुत सी विधाओ में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम पूरे देश में नाम रोशन किया है।

डॉ.मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा कड़ी मेहनत रंग लाई है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन व प्राचार्य के सहयोग का आभार जताया। उन्होंने कहा की ऐसे कार्यकर्मों से छात्रों को अपनी संस्कृति और कला के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त करने का एक अनूठा मंच प्रदान करता है।

इस अवसर पर प्कॉलेज की उपाचार्या डॉ.अनुराधा सिंह, प्रो.सतबीर, प्रो.हरविंद्रजीत कौर, डॉ.गीतांजली, डॉ.मधु गाबा, डॉ.अनिल वर्मा, डॉ.अदिती मित्तल, डॉ.मीनल बतरा, प्रो.आस्था गुप्ता सहित अन्य शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।

अन्य खबरें