बीजेपी की टिकट मिलने के बाद अशोक तंवर शनिवर को दिल्ली से सिरसा जाते समय रोहतक में पहुंचें। वहां पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अशोक तंवर ने जमकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और बीजेपी की दस की दस लोकसभा सीट जीतने का दावा किया है। अशोक तंवर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस, आप पार्टी को छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके बीजेपी में शामिल होने के कुछ दिन बाद ही बीजेपी ने उन्हें लोकसभा सिरसा से आरक्षित सीट एससी से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया है।
मीडिया से बातचीत में अशोक तंवर ने कहा कि मैं पार्टी में नया आया जरूर हूं, लेकिन चुनाव को लेकर मेरी कोई कंडीशन भी नही थी। सिरसा से कांग्रेस की सीट पर चुनाव हार मेरी हार नही, बल्कि कांग्रेस के उस सिस्टम की हार थी। कांग्रेस पार्टी लठ मार पार्टी है। जिसकी वजह से पार्टी छोड़ दी थी। बीजेपी का उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत बनाने का उद्देश्य है। बीजेपी 400 पार पर लड़ाई लड़ रही जबकि लेकिन कांग्रेस के पास तो चुनाव में उम्मीदवार खड़े करने के लिए भी उम्मीदवार नही है।

उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा सीट कोई हॉट सीट नही है। बीजेपी दस की दस सीटे जीतकर मोदी की झोली में डालने का काम करेंगे। वहीं सीएम बदलने पर भी बोले कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ, लेकिन किसी प्रकार से शोर शराबा नही हुआ। कांग्रेस में होता तो एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए होते। जेजेपी बीजेपी गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि साढ़े चार साल तक गठबंधन चला जनता के अनुसार यह गठबंधन अब नही है। मगर इस बार इतनी सीट हम जीतेंगे कि किसी गठबंधन की जरूरत ही न पड़े।