रोहतक में दीपावली के त्यौहार पर एशिया की सबसे बड़ी क्लॉथ मार्किट में व्यपारियों की चांदी हो रही है क्योंकि मार्किट में कपड़ा खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है। क्लॉथ मार्किट के प्रधान के माने तो एक ही दिन में कई करोड़ रुपये का कपड़ा बिक जाता है। इस मार्किट से हरियाणा के अन्य शहरों के साथ साथ दूसरे प्रदेशों में कपड़ा जाता है दिल्ली ,राजस्थान, पंजाब व उत्तर प्रदेश के व्यपारी इस मार्किट से थोक में कपड़ा लेकर जाते हैं ।
शोरी क्लॉथ मार्किट के प्रधान राजीव मल्होत्रा ने बताया कि शोरी क्लॉथ मार्केट एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट है और यहां से हरियाणा के अन्य जिलों के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों के लोग भी कपड़ा खरीदने के लिए आते हैं। अब दिवाली का त्यौहार है जिसमें व्यापारियों को इस त्यौहार से काफी उम्मीद है और अब इस मार्केट में भीड़ देखने को मिल रही है । लोग त्यौहार को देखते हुए जमकर कपड़ा खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक ही दिन में कई करोड़ रुपए का कपड़ा बिक जाता है इसलिए व्यापारी काफी खुश हैं।
लोन की सुविधा से खुश है व्यापारी
उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की अपेक्षा बाजार में ज्यादा ग्राहक हैं। वहीं उन्होंने केंद्र व हरियाणा सरकार की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि जीएसटी के समय में व्यापारियों को काफी दिक्कत आई थी। लेकिन देश की सरकार ने व्यापारियों को लोन में जो सुविधा दी है उससे व्यापारी खुश हैं। अब बैंक मैनेजर व्यपारियों के पास खुद चलकर आते हैं और लोन बैगर किसी शर्त व दिक्कत के मिल जाता है। प्रधान मंत्री की नीति के कारण व्यापार में चार चांद लग रहे हैं क्योंकि व्यापारी देश की जीडीपी को बढ़ाते हैं ।
पिछले साल से ज्यादा है मार्किट में ग्राहक
वहीं दूसरे व्यापारी प्रदीप ने बताया कि वह थोक विक्रेता है और उसका कपड़ा दूसरे प्रदेशों तक जाता है। जिस तरह से दीपावली के त्योहार पर ग्राहक बाजार में दिखाई दे रहे है उससे वह काफी गदगद है। क्योंकि एक ही दिन में लाखों रुपए का माल बिक रहा है। उन्होंने बताया कि हर साल कुछ ना कुछ बढ़ोतरी हुई है लेकिन पिछले वर्षों की बजाय इस साल मार्केट में ज्यादा ग्राहक है। वही उन्होंने प्रदेश सरकार की भी जमकर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को काफी सुविधा दी है और व्यापारी निडर होकर अपना काम कर रहे है । सरकार ने मार्किट में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । इसलिए उनका व्यापार दिनों दिन तरक्की कर रहा है ।